ब्रेकिंग
हरियाणा सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र से बाहर संचालित कारखानों को लेकर दी बड़ी राहत, ये पोर्टल किया लॉन... रांची पुलिस की अथक कोशिश के बाद बरामद हुए मासूम अंश और अंशिका, डीजीपी ने एसएसपी सहित पूरी टीम को दी ... देवघर में मकर संक्रांति पर उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष भोग और पूजा का आयोजन दुमका में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल पाकुड़ में ट्रेन डिरेल का मामला: रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार चाइनीज मांझा पतंग ही नहीं काटती है जिंदगी की डोर भी, भूल से भी न करें इस्तेमाल जमशेदपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी दुमका में सोहराय मिलन समारोह: ढोल-मांदर की थाप पर आदिवासियों संग झूमे विदेशी मेहमान हजारीबाग में अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, खनन और ट्रांसपोर्ट ठप, कंपनी... राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के हाथों में झारखंड भाजपा की कमान, 21 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम की भ...
उत्तरप्रदेश

पेड़ से बांधा, मरने तक पीटा, फिर फेंक आए गंगा नदी में लाश… वीडियो से खुला पत्नी-बेटों का भेद

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स को पेड़ से बांधकर मरने तक पीटा गया. फिर लाश को गंगा नदी में जाकर बहा दिया. ये काम किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और बेटों ने किया. मामला मांडा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, केरानी का तारा मोहल्ला में बुधवार दोपहर दो बेटों संग पत्नी ने पति को पेड़ से बांध दिया. इसके बाद तब तक पीटा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. घटना की शिकायत पर पहुंची पुलिस को बरगला कर लौटा दिया. आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. मामले का वीडियो वायरल होने पर फिर पुलिस सक्रिय हुई तो हत्या का खुलासा हो गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

थाना क्षेत्र के खास मांडा रानी का तारा मोहल्ला निवासी 58 वर्षीय दिनेश कुमार मौर्य पुत्र गंगाधर मौर्य को उसके पुत्रों तथा पत्नी सोना देवी द्वारा घर के अंदर आंगन में नीम के पेड़ से बांधकर डंडे से पीटकर बुधवार दोपहर हत्या कर दी गई. किसी व्यक्ति ने 112 डायल पर पुलिस को बुधवार को घटना की देर से सूचना दी. जब घटना स्थल पर शाम को मांडा पुलिस गई तो शव का अंतिम संस्कार हो चुका था.

वीडियो से खुला पत्नी-बेटों का भेद

पुलिस को पत्नी व दोनों बेटों ने बताया कि दिनेश मौर्य नशा करता था. पंद्रह दिन पहले उसके सिर में पंखे से चोट लग गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बुधवार देर रात वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिनेश पिटता हुआ दिखा. इसी वीडियो के आधार पर एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता व इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह मौके पर गए. डेंगुरपुर घाट पर शव बरामदशव परिजनों ने जलाया नहीं था. गंगा में प्रवाहित किया था. ऐसे में पुलिस ने खोजबीन की तो गुरुवार शाम पुलिस को दिनेश का शव डेंगुरपुर गंगा घाट पर मिल गया. अब पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी.

Related Articles

Back to top button