बिहार
नीतीश ने कुछ नहीं किया… PK ने बताया उन्होंने क्यों रखा राजनीति में कदम

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का बयान सामने आया है. उनका का कहना है कि कोविड-19 महामारी के दौरान बिहार में नीतीश कुमार सरकार की कथित असंवेदनशीलता ने उन्हें अपने गृह राज्य में राजनीति में उतरने के लिए प्रेरित किया.
एक पॉडकास्ट में प्रशांत किशोर ने बताया ‘मैंने अपने गृह राज्य बिहार की सेवा करने का मन तब बनाया जब मैंने वैश्विक कोविड महामारी के दौरान यहां सरकार की असंवेदनशीलता देखी. जरा सोचिए, दूसरे राज्यों में बिहारी प्रवासियों को भगाया जा रहा था और उन्हें घर लौटने के लिए हजारों किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा था’.