ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
पंजाब

हेरोइन और नशीली गोलियों के साथ एक महिला सहित 11 गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

फिरोजपुर: जिला फिरोजपुर में एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों अनुसार युद्ध नशे विरुद्ध अभियान चलाते हुए फिरोजपुर शहर, कुलगढ़ी, सदर फिरोजपुर, थाना मखू , थाना घल्लखुर्द और थाना तलवंडी भाई की पुलिस ने गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग और गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए एक महिला सहित 11 आरोपियों को हेरोइन और नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर मनजीत सिंह ने बताया कि थाना आरिफके की पुलिस ने एसएचओ इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में शक के आधार पर गुरजंट सिंह पुत्र जस्सा सिंह को काबू करके उससे 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

उन्होंने बताया कि तलवंडी भाई की पुलिस ने एएसआई लखबीर सिंह के नेतृत्व में रिंकू पुत्र अशोक को शक के आधार पर काबू करके उससे 5 ग्राम हेरोइन बरामद की है और थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस ने एएसआई विनोद कुमार के नेतृत्व में गुप्त जानकारी के आधार पर गुरमीत उर्फ मिंटू को 4 ग्राम हेरोइन ,एक लाइटर व एक पन्नी के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी मनजीत सिंह ने बताया कि थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने इंस्पेक्टर परमजीत सिंह के नेतृत्व में मनप्रीत उर्फ मनी को काबू कर करके उससे 5 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

उन्होंने बताया कि थाना कुलगढ़ी की पुलिस जब एएसआई बलजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो पुलिस पार्टी को एक पंजाब नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी आई हुई दिखाई दी जिसको शक के आधार पर रोक कर दिलबाग सिंह, नारायण सिंह ,संदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह और सिमरन पत्नी अवतार सिंह को काबू किया गया और तलाशी के दौरान दिलबाग सिंह से 25.16 ग्राम हीरोइन और महिला आरोपी सिमरन से 25.73 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ,पुलिस द्वारा इनसे एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि थाना मकखू की पुलिस द्वारा शक के आधार पर दलेर पुत्र लाजर को काबू करके उस से 60 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। एसपी मनजीत सिंह ने बताया कि एएसआई सुखबीर सिंह के नेतृत्व में थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने राजवीर पुत्र गुरदेव सिंह को काले रंग के बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर आते हुए 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है और थाना घल्लखुर्द की पुलिस द्वारा ए एसआई बलविंदर सिंह के नेतृत्व में गुरविंदर उर्फ बाऊ को काबू करते हुए उस से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button