ब्रेकिंग
उपभोक्ता मामलों में रिफंड पर ब्याज भी मुआवजा जैसा- कन्ज्यूमर कमीशन ने क्यों कहा ऐसा यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर
व्यापार

जल्द जारी होंगे 20 रुपये के नए नोट, RBI ने किया ऐलान

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 20 रुपये के नए नोट को जारी करेगा. बैंक की ओर से शनिवार को इसके बारे में जानकारी दी गई. जिसमें कहा गया कि नए नोट पर गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर होंगे. इन नोटों का डिजाइन हर तरह से महात्मा गांधी न्यू सीरीज के 20 रुपये के नोटों जैसा ही होगा.

इसके साथ ही आरबीआई की ओर से कहा गया कि 20 रुपये के नए नोट के जारी के होने के बाद पुराने नोट चलन में बने रहेंगे. इसका मतलब है कि जो नोट पहले से चलते आए हैं. उनको बंद नहीं किया जाएगा. बल्कि नए नोटों को उन्हीं में शामिल कर दिया जाएगा. पुरानी नोटों के चलन पर किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं लगाई जाएगी.

नए नोट का कैसा होगा डिजाइन

नए नोट की डिजाइन अभी के नोट से थोड़ा अलग हो सकती है, इसमें आपको कुछ नए फीचर्स और रंग देखने को मिल सकते हैं. नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर पहले से ज्यादा साफ दिखाई देगी इसमें वाटरमार्क, सिक्योरिटी थ्रेड और नंबर पैटर्न को और मजबूत किया जाएगा.

क्यों आ रहे हैं नए नोट

भारतीय रिजर्व बैंक का मकसद होता है कि करेंसी सेफ रहे और किसी के साथ फ्रॉड जैसी कोई घटना न हो. साथ, नकली नोटों से बचा जाए. इसी लिए आरबीआई समय-समय पर नए नोट जारी करता है और इसके साथ ही नए गर्वनर के बनने के बाद भी उनकी साइन के साथ नोट जारी किए जाते हैं.

क्या पुराने नोट बदलवाने होंगे?

पुराने नोटों को बदलवाने की जरूरत नहीं होगी. न ही उनको बैंकों में जमा करवाना होगा. जब नए नोट जारी होंगे तब आप नए और पुराने दोनों नोटों का इस्तेमाल कर सकेंगे. नए नोट आप तक बैंकों और एटीम के जरिए पहुंच जाएंगे. कुल मिलाकर आरबीआई की ओर से 20 रुपये के नए नोट जारी करने के बाद न तो पुराने 20 रुपये के नोट बंद होंगे और न ही उनकों कहीं पर जमा कराने की जरूरत होगी.

Related Articles

Back to top button