ब्रेकिंग
MP-राजस्थान और पंजाब में बाढ़ राहत में जुटी सेना, बचाए गए 100 से ज्यादा लोग किसने किया रेप? मानसिक रूप से बीमार लड़की भूल गई नाम, 8 महीने की प्रेग्नेंट… 100 लोगों में से कैसे प... स्कूल फीस रेग्यूलेट करने वाला बिल लाएगी रेखा सरकार, इस सत्र में करेगी पेश दिल लेफ्ट में नहीं सेंटर में, लिवर और फेफड़े भी इधर-उधर… 45 साल बाद खुला शरीर की अनोखी बनावट का राज सांप ने महिला को काटा, सड़क न होने से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस… 8 किमी कंधे पर उठाकर ले गए अस्पताल, म... सायरन वाली गाड़ी से आए दो युवक, खुद को SOG बताकर टोल टैक्स से बचे; क्या हुई कार्रवाई? उनके साथ ऐसा क्यों किया और किसके लिए किया? मालेगांव विस्फोट मामले में बरी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पु... DNA रिपोर्ट देख लीजिए, ये सचिन का बेटा है… अब राजा रघुवंशी का परिवार सवालों में, महिला ने लगाए गंभीर... ताकि तेजस्वी वाली गलती न हो… वोटर लिस्ट में आप भी देख सकते हैं दूसरों का नाम, ये है तरीका कर्नाटक: पूर्व PM देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्रकैद की सजा, 10 लाख रुपए का जुर...
उत्तरप्रदेश

‘बेवफाई मार गई… शादी का वादा कर मुकरी’, दर्द लिख युवक ने लगा ली फांसी, होटल के कमरे में मिली लाश

यूपी के बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र के रहने वाले 28 साल के आगाज नाम के युवक ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. आगाज बानखाना मोहल्ला में बेकरी चलाता था. उसने जंक्शन के पास होटल सिटी ग्रांड के एक कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक आगाज ने होटल के पंखे से नायलॉन की रस्सी बांधकर फांसी लगाई.रस्सी टूट जाने के कारण उसका शव बेड पर गिर गया.

होटल स्टाफ ने जब कमरे में देखा तो तुरंत होटल मालिक जीशान को सूचना दी. जीशान ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची और शव बरामद किया. जांच के दौरान पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला जो अंग्रेजी में लिखा हुआ था. इस सुसाइड नोट में आगाज ने मोहल्ले की ही एक विवाहित महिला का नाम लिखा है. उसने महिला पर भावनात्मक रूप से धोखा देने का आरोप लगाया है.

इसलिए लगा ली युवक ने फांसी

युवक ने लिखा कि महिला ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में मुकर गई. उसकी बेवफाई से आहत होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. होटल मालिक जीशान ने बताया कि आगाज उसका करीबी दोस्त था. वो कभी-कभी होटल में आराम करने आ जाता था. शनिवार को भी वह दोपहर में स्कूटी से होटल आया था. जब देर रात तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो कर्मचारियों को शक हुआ. स्कूटी नीचे खड़ी थी और कमरा अंदर से बंद था.

मानसिक तनाव में था युवक

दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को बुलाया गया. इसके बाद पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो देखा कि आगाज अपने साथ नायलॉन की रस्सी लेकर आया था. उसी रस्सी से उसने आत्महत्या की. पुलिस के अनुसार, यह सब उसने पहले से सोच-समझकर किया था. वहीं परिजनों के अनुसार, आगाज पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था और अकेले रहने लगा था. पुलिस ने आगाज का मोबाइल जब्त कर लिया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस उसके कॉल डिटेल्स और चैटिंग की जांच कर रही है. इससे पता लगाया जाएगा कि आखिर आत्महत्या की असली वजह क्या थी और उस महिला से उसकी बातचीत में क्या हुआ था. जिन लोगों का जिक्र सुसाइड नोट में है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. आगाज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्थिति साफ हो पाएगी. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आगाज की इस घटना से पूरे मोहल्ले में दुख का माहौल है.

Related Articles

Back to top button