भोपाल लव जिहाद केस में बड़ा खुलासा! पीड़िताओं पर बनाया गया धर्मांतरण का दबाव, महिला आयोग ने सीएम-राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले दिनों सामने आए कथित लव-जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की टीम ने जांच पूरी कर ली है. आयोग की रिपोर्ट में कई गंभीर खुलासे हु हैं. आयोग की तीन दिवसीय जांच के बाद तैयार की गई इस रिपोर्ट प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है. यह जांच झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर के नेतृत्व में हुई.
इस आयोग रिपोर्ट में कहा गया है कि भोपाल में कई छात्राओं को प्रेम-जाल में फंसाकर उनके साथ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया है. यही नहीं, पीड़ित लड़कियों पर मतांतरण के लिए भी दबाव बनाया गया. जांच टीम ने इन वारदातों के पीछे संगठित नेटवर्क और इस नेटवर्क को विदेशी फंडिंग की आशंका जताई है. इसी के साथ आयोग की टीम ने कुछ निजी शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.