ब्रेकिंग
‘ऑपरेशन सिंदूर’ तो केवल झांकी, अभी…’ बिहार के मुजफ्फरपुर में गरजे बाबा बागेश्वर 50 मर्डर करने वाला डॉक्टर बाबा का कत्ल पर ज्ञान- जीव हत्या महापाप, पुलिस को कैसे छकाता रहा? इंजीनियर, युद्ध कला में माहिर… कौन था 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली बसवराजू, जो मुठभेड़ में हुआ ढेर? भारत को आधुनिक बनाने में निभाई अहम भूमिका… राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने ऐसे दी श्रद... बाहर से लोग अराजकता फैलाने आए थे… मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी लगाई थी ‘झूठी आग’, सच में फैल गई…जंगल के सैकड़ों पेड़ जलकर राख, क्या है कहानी? लखनऊ: मदरसे में 14 साल के छात्र के साथ गंदी हरकत… मौलवी ने की दरिंदगी, शिकायत करने गए परिजन को पीटा द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के खोले गए कपाट, बही आस्था की बयार, श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे भोपाल लव जिहाद केस में बड़ा खुलासा! पीड़िताओं पर बनाया गया धर्मांतरण का दबाव, महिला आयोग ने सीएम-राज... यूरिन पिलाया, नंगे बदन पर खौलता पानी डाला… गर्लफ्रेंड से मिलने गया बॉयफ्रेंड, घरवालों ने हैवानियत की...
मध्यप्रदेश

भोपाल लव जिहाद केस में बड़ा खुलासा! पीड़िताओं पर बनाया गया धर्मांतरण का दबाव, महिला आयोग ने सीएम-राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले दिनों सामने आए कथित लव-जिहाद और ब्लैकमेलिंग केस में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की टीम ने जांच पूरी कर ली है. आयोग की रिपोर्ट में कई गंभीर खुलासे हु हैं. आयोग की तीन दिवसीय जांच के बाद तैयार की गई इस रिपोर्ट प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है. यह जांच झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर के नेतृत्व में हुई.

इस आयोग रिपोर्ट में कहा गया है कि भोपाल में कई छात्राओं को प्रेम-जाल में फंसाकर उनके साथ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया है. यही नहीं, पीड़ित लड़कियों पर मतांतरण के लिए भी दबाव बनाया गया. जांच टीम ने इन वारदातों के पीछे संगठित नेटवर्क और इस नेटवर्क को विदेशी फंडिंग की आशंका जताई है. इसी के साथ आयोग की टीम ने कुछ निजी शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.

लालच देकर लड़कियों को बनाते थे शिकार

रिपोर्ट के अनुसार, कुछ संस्थानों ने सस्ती दरों पर सरकारी ज़मीन और योजनाओं का अनुचित लाभ लेकर राज्य में शिक्षा के नाम पर व्यावसायिक रैकेट खोल रखा है. छात्रवृति और शिक्षा की आड़ में इस तरह की गतिविधियों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है. जांच टीम के मुताबिक आरोपियों ने पीड़ित छात्राओं को महंगे गिफ्ट, ब्रांडेड कपड़े और बाइक जैसी चीज़ों का लालच देकर अपने जाल में फंसाया और इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया.

एक आरोपी अभी भी है फरार

जांच में यह भी पाया गया कि इनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उनकी जीवनशैली बेहद ऐशोआराम वाली थी. जिससे यह आशंका व्यक्त की गई कि इसके पीछे नशीली दवाओं की तस्करी या अन्य अवैध फंडिंग का हाथ हो सकता है. मामले में मुख्य आरोपी फरहान और उसके साथी शाद, अली,साहिल और नबील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एक अन्य आरोपी अबरार अभी भी फरार है. आयोग ने इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच करने, सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने और पीड़िताओं को न्याय दिलाने की सिफारिश की है.

क्लब 90 रेस्टोरेंट पर चला था बुलडोजर

बता दें कि पिछले दिनों भोपाल के एक निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला समाने आया था. इसमें अब तक 6 पीड़िताओं ने शिकायत दी थी.दुष्कर्म कर वीडियो बनाने ओर फिर ब्लैकमेल करने, धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने की शिकायतों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से कुछ वीडियो भी मिले हैं. आरोपी इन छात्राओं को क्लब 90 रेस्टोरेंट लेकर जाते थे. जहां उनको नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया जाता था. प्रशासन ने क्लब 90 के अवैध हिस्से को तोड़कर उसे सील भी कर दिया है.

Related Articles

Back to top button