50 मर्डर करने वाला डॉक्टर बाबा का कत्ल पर ज्ञान- जीव हत्या महापाप, पुलिस को कैसे छकाता रहा?

डॉक्टर डेथ के रूप में कुख्यात दिल्ली के देवेंद्र शर्मा को आखिर दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के दौसा स्थित एक आश्रम से अरेस्ट कर लिया है. 50 से अधिक लोगों की हत्या करने वाला यह सीरियल किलर इसी आश्रम में ‘बाबा’ बनकर फरारी काट रहा था. दिल्ली पुलिस जब इसकी तलाश करते आश्रम पहुंची तो वह आश्रम में प्रवचन करते मिला. वह आश्रम में आए श्रद्धालुओं को उपदेश कर रहा था कि जीव हिंसा महापाप है और इसका कोई प्रायश्चित नहीं है. उसके उपदेश सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. वहीं, उसकी गिरफ्तारी की वजह जानकर श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया.
मर्डर के ही 7 मामलों में उम्रकैद और एक मामले में इस बदमाश को फांसी की सजा हो चुकी है. वह तिहाड़ जेल में अपनी फांसी का इंतजार कर रहा था. इसी बीच अगस्त 2024 में इसे पैरोल मिली तो जेल से बाहर आने के बाद यह फरार हो गया था. इसने अपनी फरारी कुछ दिन अलीगढ़ में काटी. महाकुंभ के वक्त यह कुछ दिन प्रयागराज में भी रहा. फिर यह भगवा चोला ओढ़ कर राजस्थान के दौसा स्थित आश्रम में आ गया. जहां महात्मा के रूप में रह रहा था और आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को बैठाकर उपदेश करता था.