ब्रेकिंग
आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन Amritsar को मिली Vande Bharat की सौगात, टूरिज्म बढ़ेगा और सफर होगा और भी तेज दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर पर चली गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल
गुजरात

गुजरात को बड़ी सौगात, दाहोद में 9000HP का पहला लोकोमोटिव इंजन देश को समर्पित करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मई को गुजरात को बड़ी सौगात देने वाले हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार अपनी मातृभूमि गुजरात की यात्रा पर आ रहे हैं. पीएम मोदी इस दौरान गांधीनगर, कच्छ और दाहोद जिलों में अनेक कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे. वे कच्छ जिला मुख्यालय भुज में मिरजापर रोड पर जनसभा के बाद मातानो मढ आशापुरा मंदिर के दर्शन करेंगे.

दाहोद में 20 हजार करोड़ रुपए की लागत से रेलवे प्रोडक्शन यूनिट का निर्माण हुआ है, जिसमें 9000 एचपी के पहले लोकोमोटिव इंजन का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के हाथों किया जाएगा. दाहोद में पीपीपी मॉडल पर तैयार हुए इस रेल कारखाने में 10 साल में 1200 इंजन तैयार किए जाएंगे और भविष्य में उन्हें दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा.

इंजन में एसी और टॉयलेट

जानकारी के मुताबिक इंजन में पहली बार चालक के लिए एसी और टॉयलेट रखे गए हैं. इसके साथ दुर्घटना से बचने के लिए कवर सिस्टम पहले से ही लगाए गए हैं. दाहोद में 20 हजार करोड़ रुपए के खर्च से तैयार रेल कारखाने में आगामी 10 वर्ष में करीब 1200 लोकोमोटिव इंजन तैयार होने वाले हैं. दाहोद में हाल में 4 इंजन तैयार हो रहे हैं. इन तमाम इंजनों पर मैन्युफैक्चरिंग बाय दाहोद लिखा जाएगा.

रोजगार का जरिया भी बनेगा

इस प्रोजेक्ट के चलते दाहोद सहित आसपास के क्षेत्रों में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बड़ा आधार मिलेगा. इसके अतिरिक्त सबसे कम मूल्य के बिडर के रूप में उभर कर आई मल्टीनेशनल कंपनी को रेलवे इंजन के उत्पादन के लिए विभिन्न वस्तुओं की आवश्यकता पड़ेगी और इसके चलते पावर सेक्टर, इंजीनियरिंग सेक्टर की छोटी-बड़ी कंपनियों के लिए इन वस्तुओं की आपूर्ति करने का अवसर पैदा होगा.

गौरतलब है कि 9000 एचपी के 6 एक्सल वाले इलेक्ट्रिक इंजन की औसत गति 75 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. पश्चिम बंगाल के खड़गपुर, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, छत्तीसगढ़ के रायपुर और महाराष्ट्र के पुणे डिपो में इन इंजनों का मैंटेनेंस किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button