ब्रेकिंग
राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज
उत्तरप्रदेश

‘सरकारी जॉब करो, तब करूंगी शादी’… गर्लफ्रेंड ने रख दी ऐसी शर्त, बॉयफ्रेंड ने कहा- फिर तो तुम्हें मरना होगा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक प्रेमी ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या कर दी. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने शव को एक बैग में भरकर उसे रामगंगा नहर में फेंक दिया. पुलिस ने मामले में पर्दाफाश करते हुए 12 दिनों बाद आरोपी प्रेमी और उसके मां-बाप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बाद ही मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के दीत्तनपुर गांव में रहने वाले देव ने 16 मई को अपनी बेटी रुचिका (25) के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जो कि एक ब्यूटीशियन थी. उन्होंने बताया था कि 10 मई को रुचिका घर से ब्यूटी पार्लर के लिए गई थी. तभी से वापस नही आई. उसे शिवम नाम का लड़का बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है. धामपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी.

बैग में बंद मिली युवती की लाश

इसी बीच 18 और 19 मई की रात को रामगंगा फीडर चैनल नहर पर बैग में बंद एक युवती की लाश बरामद हुई, जिसकी शिनाख्त से पता चला कि यह लाश रूचिका की है. पीएम रिपोर्ट में पता चला कि छह से सात दिन पहले मौत हुई है. इसी शक के आधार पर धामपुर पुलिस ने शिवम को हिरासत में ले कर कड़ाई से पूछताछ की तो शिवम ने बताया कि वह और रुचिका 2016 से एक दूसरे से प्यार करते थे, रोजाना एक दो-घंटे साथ रहते थे.

सरकारी नौकरी के बाद शादी पर अड़ी थी मृतका

दोनों की फोन पर भी लंबी बातें होती थी. वह रुचिका से शादी करने को कहता तो रूचिका कहती थी कि पहले सरकारी नौकरी पा लो तभी शादी करके सुख से रहेंगे. दिनांक दस मई को वह रूचिका को धामपुर से बाइक पर बिठा कर अपने घर ले गया, जहां दोनों में शादी को लेकर बहस हो गई. रुचिका ने फिर कहा कि तुम्हारी सरकारी नौकरी लगने के बाद ही मैं शादी करूंगी. इसके बाद मेरे मम्मी पापा ने भी उसे शादी के लिये मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी.

दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या

उसने साफ मना कर दिया और घर से जाने को कहने लगी. जिससे मैंने आवेश में आ कर उसके दुपट्टे से उसका गला घोंटकर मार डाला. मेरे मम्मी पापा ने एक बैग में उसकी लाश को बंद कर दिया और फिर रात को रामगंगा फीडर चैनल में बैग को फेक आए थे. पुलिस ने रूचिका की चप्पल भी शिवम के घर से बरामद की है. साथ ही जिस बाइक की मदद से उसके शव को ठिकाने लगाया गया वह भी बरामद कर ली है.

सालों से चल रहा था दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग

बिजनौर के एसपी पूर्वी अमित किशोर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच काफी सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. 10 मई को रूचिका शिवम के साथ उसके घर आई और रात को उसके घर पर ही रुकी. शिवम और उसके मां बाप ने शादी के लिए काफी मान मनौव्वल किया, लेकिन रूचिका के शिवम की सरकारी नौकरी न लगने तक शादी से इंकार करने पर 11 मई को शिवम और उसकी मां सुनेश पिता ऋषिपाल ने उसकी हत्या कर शव बैग में भर रामगंगा में फेंक दिया. तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, तीनों को जेल भेजा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button