ब्रेकिंग
एअर इंडिया विमान को मिली बम की धमकी, बर्मिंघम से दिल्ली जा रही थी फ्लाइट ईरान 5 साल में परमाणु देश बन जाएगा… अमेरिकी हमले के बाद ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी मैं CM बनना चाहता हूं, खुलकर बोलें चिराग… तेजस्वी का पासवान पर तंज पहले कार से टक्कर मारी, फिर उतरकर कर्नल को मारे थप्पड़… दारोगा के खिलाफ FIR छत्तीसगढ़ में बारिश में भी पूरी ताकत से चलेगा एंटी नक्सल ऑपरेशन, 31 मार्च, 2026 तक होगा खात्मा… अमित... दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर ‘पम्पू’ को किया अरेस्ट… हत्या, डकैती और लूटपाट जैसे 16 केस में था व... बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का होगा सत्यापन कुवैत से पैसे मंगवाने हैं… होटल मालिक को दिया झांसा, अकाउंट खुलवाकर कर दिया 11 लाख का खेला अब बल्लू उगलेगा सोनम के सारे राज… सिक्योरिटी गार्ड को शिलॉन्ग ले गई पुलिस, मिलेंगे अहम सुराग ऑपरेशन सिंदूर जारी, आंख उठाने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब… NIA की कामयाबी पर बोले पीयूष गोयल
दिल्ली/NCR

आंधी@80, ताबड़तोड़ गिरे ओले और 2 की मौत… दिल्ली-NCR में मौसम का कहर

दिल्ली-एनसीआर बुधवार दोपहर गर्मी और उमस में झुलसा. शाम को मौसम ने अंगड़ाई ली तो राहत मिली. हालांकि, ये राहत आफत भी लेकर आई. दिल्ली-एनसीआर में 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. तूफान के कहर में दो लोगों की मौत हो गई. तूफान के बाद तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. सड़कें तालाब बन गईं. आंधी और बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर का ट्रैफिक थम गया. कई इलाकों में पेड़ गिर गए. निजामुद्दीन में तूफान में गिरे खंभी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. गोकुलपुरी में एक बाइक सवार पर पेड़ गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अजहर के रूप में हुई है. वो 22 साल का था.

बदले मौसम ने सड़क यातायात ही नहीं हवाई यात्राओं पर भी असर छोड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ. येलो लाइन पर मेट्रो यात्री घंटों फंसे रहे. इंडिगो ने एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और गरज-चमक की वजह से उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 की श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट भयंकर टर्बुलेंस में फंस गया था. इस वजह से उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, सभी यात्री और स्टाफ सुरक्षित है.

आंधी और बारिश ने 20 मिनट में कोहराम मचा दिया

दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और बारिश ने 20 मिनट में कोहराम मचा दिया. तेज हवाओं के कारण दिल्ली-NCR के कई इलाकों में पेड़ तक उखड़ गए. आंधी और बारिश का कहर इतना ज्यादा था कि कुछ देर के लिए पूरा शहर ठहर सा गया. तूफान का कहर कुछ ऐसा रहा कि सड़कों पर चलने वाले लोग सुरक्षित आसरा ढूंढ़ रहे थे.

नोएडा में भी कई पेड़ उखड़ गए

दिल्ली के तीनमूर्ति मार्ग और जनपथ रोड पर तेज हवा, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण एक पेड़ उखड़ गया. इसी के साथ नोएडा में भी आंधी चलते कई पेड़ उखड़ने की खबरें सामने आई हैं. आंधी और बारिश से केवल पेड़ ही नहीं बल्कि नोएडा सेक्टर 37 में एक होर्डिंग भी उड़ गया.

मौसम विभाग ने क्या कहा?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में आंधी के दौरान 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. ओलावृष्टि के कारण जहां तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है. वहीं, इससे कई जगहों पर शीशों के टूटने की भी घटना सामने आई हैं. दिल्ली में आंधी बारिश से कई जगहों पर मेट्रो सेवा बाधित हुई है.

मेट्रो ट्रैक पर आ गया मलबा

निजामुद्दीन के पास मेट्रो ट्रैक पर आंधी से भारी वस्तुएं-मलबा आने से एहतियात के तौर पर मेट्रो सेवा को रोक दिया गया. डीएमआरसी की तरफ से एक बयान में कहा गया कि मेट्रो सेवा को जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है. तेज रफ्तार से चली हवा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा साइन बोर्ड गिरा, गनीमत रही ये बोर्ड गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ.

Related Articles

Back to top button