ब्रेकिंग
जम्मू कश्मीर: आतंक के पीड़ितों को नौकरी देगी सरकार, हेल्प के लिए जारी होगा टोल फ्री नंबर कपल ने ऑटो में फांसी लगा दी जान, गर्लफ्रेंड की हो गई थी सगाई; फिर साथ मरने का किया फैसला हिमाचल में मौसम हुआ खतरनाक, मंडी में बादल फटने से 4 की मौत, 16 लोग लापता; बह गईं सड़कें और घर साइबर ठगों ने विधायक जी को भी नहीं छोड़ा, फॉर्च्यूनर दिखाकर ठग लिए 1.27 लाख पक्की सड़क, Wi-Fi, CCTV और एंबुलेंस! बिहार का ऐसा गांव… जिसे लोगों ने बना दिया स्मार्ट; कतर, इंग्लैं... दिल्ली में सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चल रही है… AAP के सौरभ भारद्वाज का BJP पर बड़ा हमला कांवड़ यात्रा के लिए फाइनल हो गया रूट, ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी जारी, कब से होगा लागू? बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कैसा मनाया जाएगा बर्थडे… सेलिब्रेशन की तैयारी जोरों पर शरीर पर चोट के निशान, चलती ट्रेन में मिली बेहोश… ललितपुर से 23 जून को लापता हुई थी, एमपी के शाजापुर ... बिहार: पासपोर्ट पाना आसान, अपने इलाके में मोबाइल वैन कैम्प से कैसे लें लाभ?
उत्तरप्रदेश

23 साल की उम्र में 24 केस…हिस्ट्रीशीटर कादिर का हाफ एनकाउंटर, गाजियाबाद में पुलिस पर कैसे किया हमला?23 साल की उम्र में 24 केस…हिस्ट्रीशीटर कादिर का हाफ एनकाउंटर, गाजियाबाद में पुलिस पर कैसे किया हमला?

गाजियाबाद पुलिस ने नाहल गांव के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कादिर को एनकाउंटर में अरेस्ट कर लिया है. इसी कादिर को पकड़ने के लिए रविवार को नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद में दबिश दी थी. इस दौरान कादिर के साथियों ने पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग करते हुए उसे छुड़ा लिया था. इन बदमाशों की फायरिंग में नोएडा पुलिस के कांस्टेबल सौरभ देशवाल को गोली लगी थी, जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने इस संबंध में कादिर समेत करीब दर्जन भर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का रहने वाला बदमाश कादिर पुत्र खुर्शीद महज 23 साल का है. इसी उम्र में इसके खिलाफ गाजियाबाद और नोएडा समेत कई अन्य जिलों में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें गैंगस्टर एक्ट के अलावा लूटपाट, मारपीट, हत्या का प्रयास और गोतस्करी के मामले शामिल हैं. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक कादिर के खिलाफ नोएडा के फेज तीन थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस पर किया था हमला

इसी मुकदमे में नोएडा पुलिस रविवार की रात उसकी तलाश में गाजियाबाद पहुंची थी. नोएडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को उसके घर से दबोच भी लिया था, लेकिन पुलिस को वहां से निकलने से पहले ही कादिर के साथियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. इस घटना में नोएडा पुलिस के कांस्टेबल सौरभ देशवाल की मौत हो गई. इस संबंध में गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पैर में गोली मारकर दबोचा

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक नोएडा पुलिस की सूचना पर उसी समय हरकत में आई पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कादिर की घेराबंदी की. इस दौरान कादिर ने पुलिस से बचने के लिए एक बार फिर पुलिस पार्टी पर फायरिंग किया, लेकिन इस बार पुलिस पहले से अलर्ट थी. ऐसे में आमने सामने की फायरिंग में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर दबोच लिया. डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक इस बदमाश को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कादिर के साथियों की तलाश शुरू

पुलिस के मुताबिक अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद इस बदमाश को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच पुलिस बदमाश से पूछताछ भी कर रही है. अब पुलिस इसके साथियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. उधर, मसूरी पुलिस ने आरोपी के गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. एसएचओ मसूरी के मुताबिक आरोपी के सभी साथी अभी फरार हैं. उनकी तलाश कराई जा रही है.

Related Articles

Back to top button