ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
गुजरात

गुजरात के वडोदरा पहुंचे पीएम मोदी, रोड शो में उमड़ी भीड़, हर तरफ ऑपरेशन सिंदूर की चमक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आज (26 मई) से दो दिवसीय गुजरात दौरे पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी सुबह 10 बजे वडोदरा पहुंचे. यहां उनका स्वागत किया गया. दोपहर 2 बजे भुज और शाम 6:30 बजे अहमदाबाद में रोड शो करेंगे. पीएम इस दौरे पर करीब 82,950 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत वडोदरा से की. यहां वे रोड- शो कर रहे हैं. आस पास मौजूद भीड़ ऑपरेशन सिंंदूर के पोस्टरों के साथ उनका स्वागत कर रही है. कई जगहों पर महिलाएं पीएम मोदी का ऑपरेशन सिंदूर के लिए धन्यवाद भी कर रही हैं. पीएम के इस रोड शो के दौरान कई स्टेज सजाए गए हैं. जिनमें ऑपरेशन सिंंदूर की झलक देखने को मिल रही है.

वडोदरा के बाद पीएम मोदी दाहोद, कच्छ, अहमदाबाद और फिर गांधीनगर पहुंचेंगे. पीएम के इस दौरे पर ऑपरेशन सिंदूर समेत सेना और फाइटर जेट के बड़े- बड़े कटआउट लगे हुए हैं.

पीएम मोदी का रोड-शो बेहद खास

पीएम मोदी 2 दिनों तक गुजरात के दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरे में सबसे खास उनका रोड शो माना जा रहा है. यही कारण है कि यहां विशेष तैयारियां की गई हैं. जहां-जहां भी पीएम का दौरा प्रस्तावित है वहां सेना के पराक्रम को सलाम करने के लिए बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगाई गई हैं. इन होर्डिंग में फाइटर जेट, भारतीय उपकरण और सेना की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी हुई हैं. इसके साथ ही कई जगहों पर देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देने की तैयारी भी है.

पीएम मोदी का ये रोड-शो ऑपरेशन सिंदूर पर ही फोकस रहने वाला है. शहर के हर चौक-चौराहे पर नेताओं के पोस्टरों से ज्यादा ऑपरेशन सिंदूर के बैनर, पोस्टर, कटआउट लगाए गए हैं. इस दौरान ब्रह्मोस मिसाइल, राफेल फाइटर, जेट समेत भारतीय सेना के हथियारों की प्रतिकृतियां भी रखी गईं हैं.

महिलाओं को पीएम के स्वागत के लिए लाल साड़ी और विवाहित महिलाओं को मांग में सिंदूर के साथ उपस्थित रहने के लिए अनुरोध किया गया है. अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज सर्किल तक पीएम के स्वागत के लिए भव्य तैयारी की जा रही है. इस दो किलोमीटर के दरमियान पीएम मोदी रॉड शो करेंगे. पीएम के कटआउट्स के साथ सेना के जवानों की भी तस्वीर है.

पीएम के दौरे पर गुजरात को मिलेगी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे पर गुजरात को करीब 80 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. इसके अलावा देश का पहला 9000 हॉर्स पावर के रेल इंजन को जनता को समर्पित करेंगे. इस तरह रेलवे से संबंधित कार्यों का कुल मूल्य 23,692 करोड़ रुपए हो जाएगा. पीएम मोदी 181 करोड़ रुपए की लागत वाली चार जूठ सुधारना पानी पूर्वा योजना का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे पर करीब 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Related Articles

Back to top button