ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहले PM मोदी फिर अमित शाह ने की मुलाकात, सियासी अटकलें तेज राजस्थान: तेज रफ्तार बोलेरो हुई बेकाबू, 5 को मारी टक्कर… वीडियो देख दहल उठेंगे आप दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़
उत्तरप्रदेश

‘दूसरी दुनिया में जा रहा हूं…’ कागज पर लिख गया अपने मौत की पहेली, पुलिस भी परेशान

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक आर्टिस्ट ने संदिग्ध परिस्थिति में सुसाइड कर लिया है. आर्टिस्ट ने सुसाइड नोट के रूप में कागज पर अपने मौत की पहेली लिख डाली है. अब इस पहेली में ना केवल इस आर्टिस्ट के परिजन, बल्कि पुलिस भी उलझ कर रह गई है. दो दिन बाद भी इस पहेली को नहीं सुलझाया जा सका है. हालांकि आर्टिस्ट के परिजनो ने पुलिस के सामने एक आशंका जाहिर की है. बताया है कि उसकी कंपनी में छंटनी शुरू होने वाली थी. इसलिए वह काफी परेशान था. फिलहाल पुलिस ने अपनी जांच में इस आशंका को भी शामिल कर लिया है.

मामला कानपुर के विजय नगर का है. पुलिस के मुताबिक यह रहने वाला 24 वर्षीय अभिषेक गुप्ता पेंटिंग करता था. उसने छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट में स्नातक किया और वहीं पर आर्ट गैलरी में अपनी कृतियां लगाईं. इन्हीं कृतियों को देखने के बाद चौबेपुर स्थित लोहिया ग्रुप एंड कंपनी ने उसे नौकरी दी थी. परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अब तक तो सब ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से अभिषेक बहुत तनाव में था. उससे कई बार इस संबंध में पूछा भी किया, लेकिन उसने तनाव की वजह नहीं बताई और सुसाइड कर लिया है.

क्या लिखा सुसाइड नोट में?

आर्टिस्ट अभिषेक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मुझे माफ कर देना, सारी गलती मेरी है. मेरा परिवार निर्दोष है, प्लीज उहें कुछ भी ना करें. शायद इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो मुझे समझ सके. मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरी गलतियों की सजा मेरे परिवार को न दी जाए. ये मेरी ये आखिरी इच्छा है. प्लीज इसे पूरी कर दो. अब मैं अपनी कल्पना की दुनिया में वापस जा रहा हूं. जहां से वापसी नहीं होती.’

फंदे पर लटका मिला शव

परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की रात में घर के सभी लोगों ने एक साथ खाना खाया और सभी सोने के लिए चले गए. शनिवार की सुबह जब काफी देर तक अभिषेक कमरे से बाहर नहीं आया तो उसकी मां जगाने के गई. वहां अंदर का नजारा देखकर उसके होश ही उड़ गए. अभिषेक का शव फंदे से लटका हुआ था. आनन फानन में मामले की जानकारी काकादेव थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button