ब्रेकिंग
आज विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग तक मार्च, EC ने कहा- 12 बजे 30 लोग मिलने आ जाएं पुनौरा धाम को मिलेगा सड़क, रेल और हवाई मार्ग, अयोध्या से सीधा होगा कनेक्ट ‘ऊपर तक देना पड़ता है…’ बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए कर्मचारी ने मांगी घूस, बताई वजह पहली बार कजरी तीज का व्रत कैसे करें? यहां जानें पूजा विधि और नियम सलमान खान के शो में दिखेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी? हैं एल्विश की दोस्त मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हरवा दिया, बाबर आजम के 0 पर आउट होने से भी बड़ी रही ये गलती करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, या घट गए गोल्ड के दाम…जानें अपने शहर का भाव WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर नेलपेंट रिमूवर खत्म हो जाए तो किन चीजों से छुड़ा सकते हैं नेल पॉलिश
उत्तरप्रदेश

सरेराह घोंपा चाकू, जाते-जाते काट ले गए प्राइवेट पार्ट; पुलिस की थ्योरी के बाद भी क्यों उलझी मर्डर मिस्ट्री?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां पांच बदमाशों ने सरेराह एक युवक को पकड़ा और उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. वहीं जब युवक अधमरा होकर जमीन पर गिर गया तो बदमाशों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया और अपने साथ ले गए. इस वारदात में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों ने यह वारदात युवक के चचेरे भाई की आंखों के सामने अंजाम दिया.

वारदात के वक्त युवक अपने चचेरे भाई के साथ रेलवे स्टेशन जा रहा था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वारदात प्रयागराज में सरायमरेज के बरिया रामपुर रेलवे स्टेशन के पास का है. मृतक की पहचान जौनपुर के निभापुर गांव का रहने वाले शुभम के रूप में हुई है. वह दिल्ली स्थित एक कंपनी में काम करता था, लेकिन सैलरी इश्यू की वजह से वह नौकरी छोड़कर घर लौट आया था.

5 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

उसके पिता त्रिलोकी नाथ गांव में ही खेती किसानी करते हैं, वहीं बड़ा भाई पुष्पेंद्र टेंट का व्यवसाय करता है. घटना के संबंध में बड़े पुष्पेंद्र ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि शुभम शनिवार को चचेरे भाई पवन के साथ बरिया रामपुर स्टेशन जाने के लिए निकला था. पवन ने बताया कि स्टेशन के पास पहुंचे ही थे कि 4-5 लड़के आए और बिना कुछ बोले उन दोनों को पकड़ लिया. इनमें से एक बदमाश ने उसे पकड़ लिया, वहीं दो अन्य बदमाशों ने शुभम को.

काटकर अपने साथ ले गए प्राइवेट पार्ट

इसके बाद बाकी बदमाशों ने शुभम के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. जाते जाते बदमाश शुभम का प्राइवेट पार्ट भी काट कर अपने साथ ले गए. इससे शुभम की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई. पवन के मुताबिक बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की. घटना के बाद पवन ने ही 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को बुलाया. हालांकि पुलिस के ओ तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे.

पुलिस ने बताया लेनदेन का विवाद

डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक शुभम का जौनपुर के ही थाना पैवरा निवासी एक व्यक्ति के साथ लेनदेन का कुछ विवाद था. प्राथमिक जांच में पता चला है कि इसी विवाद की वजह से शुभम की हत्या हुई है. अभी तक दो संदिग्धों के नाम सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि बड़ा सवाल यह है कि लेनदेन का विवाद था तो बदमाशों ने प्राइवेट पार्ट क्यों काटा. इस सवाल पर अभी पुलिस भी चुप्पी साधकर बैठी है.

Related Articles

Back to top button