ब्रेकिंग
मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन Amritsar को मिली Vande Bharat की सौगात, टूरिज्म बढ़ेगा और सफर होगा और भी तेज
मध्यप्रदेश

10 रुपए की सिगरेट नहीं देने पर दुकान पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, अब पुलिस कस्टडी में लंगड़ाता दिखा आरोपी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हाल ही में 10 रुपए की सिगरेट के लिए एक शख्स ने खूब बवाल मचाया था. उसने सिगरेट उधार न देने पर दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम आदित्य भदौरिया है. पुलिस आदित्य को पकड़ने के बाद उसे घटनास्थल पर लेकर गई और वहां सीन को फिर से रिक्रिएट कर उसका जुलूस निकाला. पुलिस इस घटना में शामिल बाकी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

इस घटना को ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में 16 मई की रात को अंजाम दिया गया था. यहां आरोपी आदित्य ने गोलियां चलाकर दहशत फैलाई थी. दरअसल, महाराजपुर थाना क्षेत्र के शनिचर रोड स्थित देवनारायण बाजार में सुरजीत मावई की किराना की दुकान है. जहां 16 मई की शाम आदित्य भदौरिया बाइक से आया और दुकानदार से सिगरेट मांगी थी. लेकिन दुकानदार ने उसे पहला उधार चुकाने की बात कहकर सिगरेट देने से मना कर दिया था.

दुकान पर की 15 राउंड फायरिंग

दुकानदार सुरजीत ने छोटू भदौरिया से 250 रुपए की पुरानी उधारी का हवाला देकर नगद रुपए देने के लिए कहा, जिस पर आरोपी ने पैसे बाद में देने की बात कही. लेकिन दुकानदार सुरजीत ने उधार सिगरेट देने से साफ मना कर दिया. आखिर में आरोपी नाराज होकर चला गया. इसके बाद उसी रात करीब 11 बजे छोटू भदौरिया, आदित्य भदौरिया और अमन बाइक पर सवार होकर फिर से सुरजीत की दुकान पर पहुंचे और गाली गलौज कर फायरिंग कर दी. उन्होंने करीब 15 गोलियां चलाईं.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

इसके बाद उन सभी ने दुकान में तोड़फोड़ की और भाग गए. दुकानदार ने इस घटना में किसी तरह अपनी जान बचाई. फरियादी दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश और अन्य धारा में मामला दर्ज किया था. ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. मामले में छोटू भदौरिया और अमन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं अब पुलिस ने मुख्य आरोपी आदित्य भदौरिया को भी गिरफ्तार कर लिया और सीन रिक्रिएट किया.

Related Articles

Back to top button