ब्रेकिंग
आज लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे ₹1 हजार 859 करोड़… CM मोहन यादव देंगे राखी का गिफ्ट भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख 75 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार अब MP में बनेंगे वंदे भारत-अमृत भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों के कोच, जानें कैसे मेक इन MP को साकार कर ... दूसरी औरत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पप्पू कनौजिया, चड्डी पहनकर पाइप से भागा, वायरल वीडियो ने खोली ने... घरेलू नौकरानी ने कर दिया बड़ा कांड! उड़ाए 6 लाख के जेवर, बॉयफ्रेंड संग गिरफ्तार खंडवा में दर्दनाक हादसा, पोकलेन की चपेट में आया युवक तीन हिस्सों में मिला शरीर, ग्रामीणों ने किया हं... जन विश्वास बिल 2.0 जल्द…CM मोहन यादव ने निवेश अनुकूल माहौल के लिए PM मोदी को दिया क्रेडिट कुबेरेश्वर धाम में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत, पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल होने आ... फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप
लाइफ स्टाइल

केमिकल वाली लौकी और तोरई की पहचान कैसे करें? ये 5 तरीके आएंगे काम

भारतीय घरों में लंच से लेकर डिनर सब्जी खूब पसंद की जाती है. सब्जियां पोष्टित होती हैं और हमारे शरीर को फायदे देती हैं. लेकिन अगर वही सब्ज़ियां केमिकल से भरी हों, तो सेहत को फायदा नहीं, बल्कि नुकसान पहुंता सकती हैं. गर्मियों के मौसम में लौकी और तोरई दो ऐसी सब्जियां हैं जो काफी ज्यादा पाई जाती हैं. ये खाने में लाइट होती हैं और सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं.

हालांकि, इस वक्त मार्केट में असली के बजाय नकली लौकी और तोरई भी खूब बिक रही हैं. इन्हें जल्दी बड़ा करने और चमकीला दिखाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में ये जरूरी है कि आप मार्केट से इन्हें खरीदते समय पहचान सकें के कौन सी असली है और कौन नकली. तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते केमिकल से पकी लौकी और तोरई की पहचान करने के 5 आसान तरीके.

1. ज्यादा चमकदार या चिकनी स्किन से रहें सावधान

अगर लौकी या तोरई असामान्य रूप से ज्यादा चमकदार, चिकनी या प्लास्टिक जैसी लग रही हो, तो उसमें केमिकल पॉलिश की गई हो सकती है, जो सेहत के लिए नुकसानदायक है. जब भी लौकी या तोरई खरीदें तो उसकी त्वचा पर खास ध्यान दें. नेचुरल ताजी सब्जी थोड़ी मटमैली, हल्के दाग-धब्बों वाली हो सकती है.

2. हाथ लगाने पर चिपचिपाहट या गंध

अगर लौकी और तोरई को छूने पर हल्की चिपचिपाहट महसूस हो रही हो या केमिकल जैसी गंध आ रही हो तो हो सकता है ये केमिकस से पकाई गई है. ऐसे में हमेशा तोरई और लौकी खरीदते समय उन्हें छूकर और सूंघ कर जरूर देखें.

3. बहुत लंबे समय तक फ्रेश दिखना

अगर लौकी या तोरई कई दिनों तक बिना गले या मुरझाए ताजी जैसी दिख रही हैं तो उसमें प्रिजर्वेटिव्स या केमिकल का इस्तेमाल किया हो सकता है. क्योंकि नेचुरल पकी लौकी और तोरई 1-2 दिन के बाद हल्की सी मुरझाने लगती हैं.

4. छीलने पर रंग में फर्क

जब आप लौकी या तोरई को छीलते हैं, तो देखें कि अंदर और बाहर के रंग में बड़ा फर्क तो नहीं है. अगर बाहरी हिस्सा बहुत हरा है लेकिन अंदर हल्का सफेद और स्पंज जैसा, तो यह संकेत हो सकता है कि बाहर पर केमिकल छिड़का गया है.

5. पानी में भिगोने पर रंग छोड़ना

लौकी और तोरई को धोने से पहले 5-10 मिनट के लिए साफ पानी में भिगो कर रखें. अगर पानी में हल्का रंग घुल जाए या ऊपर तेल जैसी परत दिखे, तो यह संकेत है कि सब्जी पर केमिकल लेयर है.केमिकल वाली लौकी और तोरई की पहचान कैसे करें? ये 5 तरीके आएंगे काम

Related Articles

Back to top button