ब्रेकिंग
उपभोक्ता मामलों में रिफंड पर ब्याज भी मुआवजा जैसा- कन्ज्यूमर कमीशन ने क्यों कहा ऐसा यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर
टेक्नोलॉजी

Apple देगी हर महीने 17.35 लाख का किराया, इस शहर में खुलेगा नया स्टोर

दिल्ली और मुंबई में एपल स्टोर खोलने के बाद अब कंपनी के अगले नए स्टोर को लेकर चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है. अब हाल ही में इस बात की जानकारी सामने आई है कि कंपनी जल्द मुंबई के बोरीवली (ईस्ट)में अपना एक नया स्टोर खोलने की तैयारी में है. सीआरई मैट्रिक्स और प्रॉपस्टैक द्वारा एक्सेस किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, एप्पल इंडिया ने मुंबई के बोरीवली में 12616 वर्ग फुट की जगह लीज पर ली है. मुंबई में एपल का ये दूसरा स्टोर होगा.

मुंबई में खुलने वाला एपल का ये दूसरा स्टोर ओबेरॉय रियल्टी के स्काई सिटी मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर खोला जाएगा. इनक्लाइन रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के साथ कंपनी का ये लीज एग्रीमेंट 8 मई 2025 को कुल 130 महीने (लगभग 11 वर्ष) के लिए साइन किया गया है.

Apple Borivali Store: कितना है किराया?

इस डील में पांच रिजर्व्ड पार्किंग स्लॉट और 150 वर्ग मीटर का अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस मिलेगा. बोरीवली स्टोर के लिए कंपनी 17.35 लाख रुपए का रेंट देगी, यही नहीं कंपनी ने स्टोर के लिए 1 करोड़ रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा किया है. इस एग्रीमेंट में रेवेन्यू शेयरिंग क्लॉज भी शामिल है जिसके तहत एपल को शुरुआती 42 महीने में स्टोर राजस्व का 2 फीसदी का भुगतान करना होगा, उसके बाद यह बढ़कर 2.5 फीसदी हो जाएगा.

Apple Store: कब खुला था पहला स्टोर?

याद दिला दें कि अप्रैल 2023 में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड ड्राइव में एपल का पहला स्टोर खुला था. दूसरा एपल स्टोर दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में ओपन हुआ था. मुंबई और दिल्ली के बाद कुछ समय पहले खबरें आई थी कि एपल ने बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में स्टोर के लिए लीज साइन की है. बेंगलुरु स्टोर 7998 वर्ग फीट में खोला जाएगा, इस स्टोर के लिए पिछले साल नवंबर में 10 साल के लिए एग्रीमेंट साइन किया गया है. इस स्टोर के लिए एपल को 17.44 लाख का मंथली रेंट देना होगा.

Related Articles

Back to top button