ब्रेकिंग
आज विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग तक मार्च, EC ने कहा- 12 बजे 30 लोग मिलने आ जाएं पुनौरा धाम को मिलेगा सड़क, रेल और हवाई मार्ग, अयोध्या से सीधा होगा कनेक्ट ‘ऊपर तक देना पड़ता है…’ बिहार में जन्म प्रमाण पत्र के लिए कर्मचारी ने मांगी घूस, बताई वजह पहली बार कजरी तीज का व्रत कैसे करें? यहां जानें पूजा विधि और नियम सलमान खान के शो में दिखेंगी पहलगाम हमले में शहीद अधिकारी की पत्नी? हैं एल्विश की दोस्त मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को हरवा दिया, बाबर आजम के 0 पर आउट होने से भी बड़ी रही ये गलती करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, या घट गए गोल्ड के दाम…जानें अपने शहर का भाव WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर नेलपेंट रिमूवर खत्म हो जाए तो किन चीजों से छुड़ा सकते हैं नेल पॉलिश
उत्तरप्रदेश

भतीजे ने चाची से बनाए संबंध, वीडियो वायरल हुआ तो भड़क गया चाचा; एक ने दिया तलाक तो दूसरे ने…

उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर में प्यार मुहब्बत की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को अपनी चाची से ही प्यार हो गया. चाची भी भतीजे के प्यार में दिल हार गई. फिर क्या था, दोनों मौका देखकर अक्सर मिलने लगे और फिर इनके बीच वो सबकुछ होने लगा, जो इनके रिश्ते में वर्जित है. फिर एक दिन इनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस वीडियो में दोनों आपत्तिजनक हालत में थे.

देखते ही महिला का पति आग बबूला हो गया और महिला को तलाक दे दिया. वहीं महिला ने भी इस मौके को लपक लिया और अब वह उसी भतीजे के साथ रह रही है. जानकारी के मुताबिक महिला की शादी कुछ समय पहले ही युवक के चाचा के साथ हुई थी. चूंकि चाचा काम धंधे के चक्कर में अक्सर घर से बाहर रहता था, ऐसे में युवक मौका देखकर उसके घर पहुंच जाता और घंटों चाची से बात करता था.

वायरल हो रहा वीडियो

इसी दौरान दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. यहां तक कि मौका देखकर दोनों अवैध संबंध भी बनाते. इस दौरान फोटो और वीडियो बनाकर एक दूसरे को दिखाते भी थे. संयोग से इनका एक वीडियो किसी तरह से लीक हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो देखने के बाद महिला के पति को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद उसने अपने भतीजे और पत्नी को खूब डांटा फटकारा और दोनों को एक दूसरे से दूर रहने की हिदायत दी.

सोशल मीडिया में हो रही चर्चा

बावजूद इसके, इश्क के मारे चाची और भतीजे को कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके बाद भी दोनों मिलते रहे. यही नहीं, दोनों घर से भागकर निकाह करने की सोचने लगे. उधर, महिला के पति ने उसे तलाक देने का मन बना लिया. उधर भतीजे ने भी सापु कर दिया कि अब वह अपनी चाची से ही निकाह करेगा. आखिर में चाचा अपनी पत्नी को तलाक देने को तैयार हो गया और चाची ने भतीजे से निकाह करने की मंशा जाहिर कर दी. इस घटना की चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.

Related Articles

Back to top button