ब्रेकिंग
बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव अमेठी में पत्नी का खौफनाक कांड… पति को नशीली दवा खिलाई और काट डाला प्राइवेट पार्ट 9650003420 पर मिस्ड कॉल दें… वोट चोरी पर राहुल गांधी ने लॉन्च की वेबसाइट, लोगों से मांगा समर्थन सबके बॉस तो हम हैं… राजनाथ सिंह का ट्रंप पर निशाना, बोले- कोई भी ताकत भारत को बड़ी शक्ति बनने से नही...
उत्तरप्रदेश

युवक के पीछे पड़ा सांड, मारने के लिए घर की छत पर चढ़ा; कैसे बची जान?

आपने सांड द्वारा किसी को दौड़ाने के बात तो कई बार देखी और सुनी होगी, लेकिन क्या आपने सुना है कि सांड इतना गुस्से में भर जाए कि वो किसी को मारने के लिए मकान की छत पर चढ़ जाए. ज्यादातर लोगों का जवाब ना ही होगा, लेकिन ऐसा हुआ है. सचमुच सांड एक युवक को मारने के लिए मकान की छत पर चढ़ गया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है. ये पूरी हैरान कर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बली गांव में हुई.

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बली गांव में शनिवार को एक आवारा सांड गुस्से में आकर एक युवक का पीछा करते हुए मकान की छत पर चढ़ गया. सांड जिस युवक के पीछे भागा उसका नाम नीरज बताया जा रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है कि बली गांव में युवक नीरज गांव में ही आपस में लड़ रहे दो सांडों को अलग करने की कोशिश कर रहा था.

घटना के बाद गांव में हड़कंप

इसी दौरान एक सांड को गुस्सा आ गया और वह युवक के पीछे दौड़ पड़ा. जान बचाने के लिए नीरज ने नजदीकी मकान की छत पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित सांड ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और वह भी छत पर चढ़ गया. फिर वो युवक की ओर लपका. खतरा भांपते हुए नीरज ने बिना देर किए छत से नीचे कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. सांड छत पर खड़े होकर चिंघाड़ता रहा. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया.

कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया सांड

लोग लाठी-डंडों और रस्सियों के सहारे सांड को छत से नीचे लाने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा गया और नीचे उतारा गया. इस पूरी घटना का वीडियो देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. गौरतलब है कि बागपत और उसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे न केवल फसलों को नुकसान हो रहा है, बल्कि इंसानों पर हमले की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.

Related Articles

Back to top button