ब्रेकिंग
ईशाकनगर में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे आयुष मंत्री डॉ. ... मेधा पाटकर को SC से नहीं मिली राहत, दोषसिद्धि को रखा बरकरार, जुर्माने को किया रद्द आजादी के जश्न में खलल डालेगी बारिश! 15 अगस्त पर दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली में सांसदों में लिए नए फ्लैट्स बनकर तैयार, जानिए क्या है इनकी खासियत? सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचला जाएगा… RJD विधायक के बिगड़े बोल संसद से सड़क तक बवाल… बिगड़ी TMC सांसद की तबीयत… हिरासत में राहुल गांधी ने की ऐसे मदद सांसदों को मिले नए फ्लैट्स, नाम- कृष्णा-गोदावरी-कोसी और हुगली, मोदी क्यों बोले- कुछ लोगों को बिहार च... संसद से चुनाव आयोग तक वोटर लिस्ट पर बवाल, राहुल समेत हिरासत में लिए सभी सांसदों कों छोड़ा आवारा कुत्तों से मुक्त हो दिल्ली-NCR… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- 8 हफ्तों में सभी को डॉग शेल्टर मे... पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग को पुलिस ने किया डिटेन
मध्यप्रदेश

राजा और सोनम की कहानी में राज की एंट्री, अफेयर की कहानी में छिपी है पति की मर्डर मिस्ट्री

मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी मर्डर केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. राजा की लाश मेघालय के शिलॉन्ग में खाई में मिली थी. मेघालय पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही है. वारदात के बाद सोनम मेघालय से भागकर यूपी के गाजीपुर चली गई थी, जहां से एक ढाबे से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि शादी से पहले सोनम का एक युवक से अफेयर था. इसी अफेयर के चलते उसने पति राजा रघुवंशी की हत्या सुपारी देकर अपराधियों से करवा दी. हालांकि, पुलिस ने सोनम के प्रेमी को भी अरेस्ट कर लिया है.

इंदौर में सोनम का प्लाईवुड का बिजनेस है. यहीं पर राज कुशवाह नाम का एक युवक जॉब करता था, जो उम्र में सोनम से पांच साल छोटा है. उसे बिलिंग की जिम्मेदारी मिली थी. काम के दौरान सोनम और राज का अक्सर आमना-सामना होता था. खूब बातें भी होती थीं. फिर दोनों में प्रेम हो गया. इसी बीच, सोनम की शादी राजा रघुवंशी के साथ फिक्स हो गई. दोनों परिवारों की सहमति से राजा और सोनम की शादी इसी साल 11 मई को धूमधाम से हुई.

शादी से पहले तैयार थी राजा के मर्डर की स्क्रिप्ट

सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने राजा रघुवंशी के मर्डर की प्लानिंग शादी से पहले ही कर ली थी. प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर सोनम ने राजा के मर्डर की ऐसी साजिश रची कि किसी को भी उसपर शक न हो. इसलिए उसने राजा का मर्डर करवाने के लिए सुपारी किलर हायर किए. सोनम ने वारदात की जगह ऐसी चुनी कि राजा की लाश किसी को न मिले. इसके लिए उसने राजा से जिद कर हनीमून डेस्टिनेशन शिलॉन्ग चुना. वह साजिश के तहत राजा को शिलॉन्ग के पहाड़ों पर ले गई. यहीं पर सुपारी किलर्स ने राजा की हत्या कर लाश को खाई में फेंक दिया. पुलिस को राजा की लाश बिल्कुल सड़ी-गली अवस्था में मिली. वहीं, सोनम मेघालय से फरार हो गई और यूपी के गाजीपुर चली गई.

राजा पर पहला हमला किसने किया?

पुलिस ने इस केस में सोनम के अलावा विक्की ठाकुर, राज और आनंद को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक, राजा पर पहला हमला आनंद ने किया था. तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. मेघालय के लिए अपराधियों का ट्रेन टिकट सोनम ने ही करवाया था. हालांकि, वापसी का टिकट नहीं कराया था.

11 मई को दोनों की हुई थी शादी

सोनम और राजा की शादी इसी साल 11 मई को हुई थी. दोनों एक मेट्रोमोनियल साइट के जरिए संपर्क में आए थे. शादी के बाद सोनम ने शिलॉन्ग में हनीमून मनाने का प्लान बनाया था. दोनों शिलॉन्ग गए. यहीं पर राजा की हत्या कर दी गई. हत्या के 17 दिन बाद सोनम को पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से अरेस्ट किया है.

Related Articles

Back to top button