ब्रेकिंग
एअर इंडिया विमान को मिली बम की धमकी, बर्मिंघम से दिल्ली जा रही थी फ्लाइट ईरान 5 साल में परमाणु देश बन जाएगा… अमेरिकी हमले के बाद ऐसा क्यों बोले असदुद्दीन ओवैसी मैं CM बनना चाहता हूं, खुलकर बोलें चिराग… तेजस्वी का पासवान पर तंज पहले कार से टक्कर मारी, फिर उतरकर कर्नल को मारे थप्पड़… दारोगा के खिलाफ FIR छत्तीसगढ़ में बारिश में भी पूरी ताकत से चलेगा एंटी नक्सल ऑपरेशन, 31 मार्च, 2026 तक होगा खात्मा… अमित... दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर ‘पम्पू’ को किया अरेस्ट… हत्या, डकैती और लूटपाट जैसे 16 केस में था व... बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का होगा सत्यापन कुवैत से पैसे मंगवाने हैं… होटल मालिक को दिया झांसा, अकाउंट खुलवाकर कर दिया 11 लाख का खेला अब बल्लू उगलेगा सोनम के सारे राज… सिक्योरिटी गार्ड को शिलॉन्ग ले गई पुलिस, मिलेंगे अहम सुराग ऑपरेशन सिंदूर जारी, आंख उठाने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब… NIA की कामयाबी पर बोले पीयूष गोयल
पंजाब

Whatsapp पर न्यूड Video Call का गंदा खेल, बुजुर्ग व युवा हो रहे शिकार

गुरदासपुर : शातिर ठगों द्वारा नए-नए तरीके अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। कुछ शरारती पुरुष व महिलाएं न्यूड वीडियो कॉल करके व गलत मैसेज भेजकर लोगों को ब्लैकमेल करने का खेल खेल रहे हैं। इस ब्लैकमेलिंग में ज्यादातर कई बुजुर्ग व युवा फंसकर ठगी का शिकार हो रहे हैं और वहीं कई मानसिक रूप से भी परेशान हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला गुरदासपुर में उपभू एवं आंकड़ा सलाहकार कार्यालय गुरदासपुर से सेवानिवृत्त सहायक अनुसंधान अधिकारी से 29 लाख 59 हजार रुपए की ठगी हुई है।

गौरतलब है कि इस धंधे में कुछ शरारती तत्वों ने लड़कियों व महिलाओं के साथ अपने ग्रुप भी बना रखे हैं, जो पहले व्हाट्सएप कॉल के जरिए लोगों को संपर्क में लाते हैं और फिर व्हाट्सएप पर जोशीले संदेश भेजकर न्यूड कॉल करना शुरू कर देते हैं। इस तरह की कॉल के दौरान व्यक्ति से अपना चेहरा लाने को कहा जाता है और अगर उक्त व्यक्ति उस वीडियो के दौरान अपना चेहरा वीडियो में लाता है तो उसके साथ ब्लैकमेलिंग का यह गंदा खेल शुरू हो जाता है। इसके बाद उक्त व्यक्ति की निजता सार्वजनिक करने की धमकी दी जाती है और उसे अपनी ठगी का शिकार बनाना शुरू कर देते हैं। जिसके बाद उक्त व्यक्ति अपनी बेईमानी के कारण इन शरारती तत्वों का शिकार बन जाता है।

यही नहीं शातिर ठग कई बार लोगों को बैंक अधिकारी, कंपनी अधिकारी बनकर या किसी तरह का लोन या बिल पेंडिंग होने जैसे झूठे मैसेज भेजकर उन्हें डराते हैं और फिर ठगी का शिकार बना लेते हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन इस संबंध में काफी काम कर रहा है और पुलिस ने इस संबंध में कुछ गिरोह का भंडाफोड़ भी किया है, लेकिन जिस तरह से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, उनकी संख्या उतनी नहीं है। ऐसे मामलों में सबसे ज्यादा बुजुर्ग व युवा वर्ग शिकार हो रहा है।

इस संबंध में एसएसपी आदित्य ने कहा कि न्यूड कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग एक बहुत ही गंभीर मुद्दा बन गया है। कई अज्ञानी और पढ़े-लिखे लोग भी इसका शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अनजान कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज आने पर सतर्क रहना चाहिए और किसी भी अनजान कॉल या मैसेज का जवाब नहीं देना चाहिए। एसएसपी ने  बताया कि हमारे साइबर क्राइम सेल ने हाल ही में एक सब-डिवीजन और डेटा सलाहकार कार्यालय गुरदासपुर से एक सेवानिवृत्त सहायक अनुसंधान अधिकारी से 29,59,000 रुपये की ठगी करने के संबंध में मामला दर्ज किया है। लोगों को इसके बारे में जागरूक होने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button