ब्रेकिंग
यूपी में बिजली के निजीकरण पर बढ़ता जा रहा विवाद, जेल भरो आंदोलन की चेतावनी, विरोध में किसानों से लेक... उपचुनाव रिजल्ट : 5 विधानसभा सीटों पर मतों की गिनती जारी, लुधियाना वेस्ट में AAP की लीड बरकरार; विसाव... गेस्ट हाउस से लेकर गेम पार्लर तक… दिल्ली में अब आसान होगा बिजनेस करना, लिया गया ये बड़ा फैसला मौत के साए से लौटे… ईरान से भारतीयों का लौटना जारी, वापसी पर बयां कर रहे दर्द यूपी में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट, जानें नोटिफिके... बस 4 दिन और… दिल्ली में आने वाला है मानसून, UP-महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों में झमाझम बारिश, पहाड़ों क... पासवर्ड हुआ चोरी तो Google का ये टूल करेगा अलर्ट, 90% लोगों को नहीं मालूम है ये फीचर बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें ईरान-इजराइल वॉर से महंगे हो जाएंगे गैस सिलेंडर! आपकी जेब पर पड़ेगा असर टीम इंडिया को हुआ 190 रन का नुकसान, लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ना करते ये गलती, ना होता ऐसा
बिहार

पटना में दो युवक को गोलियों से भूना, सड़क किनारे शव देख पूरे गांव में मचा कोहराम

बिहार की राजधानी पटना में आए दिन गोलियों की तड़तड़ाहट सुनने को मिल जाती है. हत्या और फिरौती की लगातार हो रही घटनाओं को देखकर लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो चुका है. पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधी खुली चुनौती देते दिख रहे हैं. 24 घंटे के अंदर राजधानी में अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. ताजा मामला पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना इलाके का है. यहां मंझौली सिंघाड़ा मार्ग में अज्ञात अपराधियों ने दो बाइक सवार युवक को गोलियों से भून डाला

इस गोलीबारी में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद घटना की सूचना पटना FSL टीम को दी गई है. हालांकि अभी तक मृतक दोनों युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मझौली सिंघाड़ा मार्ग में गांव के लोग टहलने के लिए निकले थे. तभी देखा कि सड़क किनारे एक काली-लाल अपाचे बाइक है और उसे कुछ दूरी पर दो युवक का शव पड़ा हुआ है. शव खून से लथपथ था. लोगों ने जैसे ही शवों को देखा, बात बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई.

इसके बाद गांव के लोगों ने इसकी जानकारी सबसे पहले डायल 112 को दिया. सूचना के बाद बिक्रम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि, दोनों मृतक युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. जांच में घटनास्थल से पुलिस ने गोली के कई खोखे भी बरामद किए हैं. संभावना जताई जा रही है कि दोनों युवक की हत्या देर रात्रि गोली मारकर की गई है.

घटना को लेकर बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि बिक्रम के मझौली सिंघाड़ा मार्ग में गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी कि सड़क किनारे दो युवक का शव है. युवकों की गोली मारकर हत्या की गई है. घटनास्थल पर एक बाइक भी मिली है. पुलिस को घटनास्थल से 9 से 10 की संख्या में गोली के खोखे बरामद किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button