ब्रेकिंग
"न्याय के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं": कुलदीप सेंगर की जमानत का भारी विरोध, दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर ल... "किश्तवाड़ में VPN पर पहरा": सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा— आतंकी कर सकते हैं गलत इस्तेमाल, प्रशासन ने... "PM मोदी का 'Gen Z' कनेक्शन": बोले प्रधानमंत्री— आपमें है दुनिया बदलने का दम, मुझे आपकी काबिलियत पर ... खाकी पर भारी पड़ा 'ओवर कॉन्फिडेंस': संभल में 12 पुलिसकर्मियों ने मिलकर लिखी फर्जी मुठभेड़ की कहानी, का... "अंकिता केस में नया सियासी मोड़": दुष्यंत गौतम का पलटवार— विपक्ष पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप, उत... बागबानी में पंजाब देशभर में अव्वल: 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट और ‘अपणा पिंड-अपणा बाग’ से जुड़ा किसानों क... "इंसानियत शर्मसार, सीमा विवाद में उलझी खाकी": पटना में 7 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव, 4 थानों की पुल... शाही पदवी की लड़ाई: प्रिंस अजमत जाह के खिलाफ लामबंद हुए परिवार के अन्य सदस्य, जानें क्यों बढ़ा मनमुटाव "बीजेपी में जाना थी गलती, अब सुधारी": टीएमसी में शामिल हुईं बंगाली एक्ट्रेस, ममता बनर्जी के नेतृत्व ... "दिल्ली में प्रदूषण पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'": 100 डग्गामार बसें जब्त, 28 पीयूसी सेंटर सस्पेंड; सरकार क...
पंजाब

Gym में लड़की से दोस्ती… फिर अश्लील Video, होश उड़ा देगा पूरा मामला

बरनाला : पंजाब में एक होश उड़ा देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक अश्लील वीडियो युवक की मौत का कारण बन गई। पुलिस थाना शैहणा के अंतर्गत गामव जंडसर निवासी 36 वर्षीय युवक गुरप्रीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसने लगभग 24 दिन पहले जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। मृतक के परिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया कि गुरप्रीत सिंह पिछले डेढ़ साल से एक लड़की द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

दोस्ती से ब्लैकमेल तक, एक साजिश

जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत सिंह की डेढ़ साल पहले एक जिम में एक लड़की से दोस्ती हुई। दोस्ती की आड़ में लड़की ने उसे नशीली चीज पिलाकर अश्लील वीडियो बना ली। उक्त लड़की ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर गुरप्रीत से लाखों रुपये, सोना, आईफोन, एप्पल घड़ी और 19 लाख रुपये का प्लॉट जबरदस्ती हड़प लिया। इन तमाम वस्तुओं के बावजूद भी लड़की द्वारा 20 लाख रुपए और मांगे जा रहे थे।

इलाज दौरान मौत

गुरप्रीत सिंह ने पिछले महीने आत्महत्या की कोशिश की थी। उसे तुरंत तपा, बठिंडा और फिर लुधियाना के डी.एम.सी. अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। हालत नाजुक होने के कारण आखिरकार बरनाला के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां 24 दिनों के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार ने इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि उनके बेटे की मौत ब्लैकमेलिंग के कारण हुई है, इसलिए दोषी लड़की के खिलाफ हत्या की धारा लगाकर सख्त कार्रवाई की जाए। परिवार ने यह भी बताया कि गुरप्रीत अपने पीछे माता, पिता, पत्नी और एक बेटा छोड़ गया है।

मामले को लेकर पुलिस थाना शैहणा के एस.एच.ओ. गुरमिंदर सिंह ने बताया कि पुरानी शिकायत के आधार पर लड़की के खिलाफ पहले ही बी.एन.एस. की धाराओं 318(4), 308(2), 351(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। मौत होने के बाद अब 108 बी.एन.एस. धारा भी शामिल की गई है। लड़की को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड में लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच पूरी गंभीरता से चल रही है। उम्मीद है आने वाले दिनों में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं और कई गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button