घर पर ही किचन में पड़ी इस एक चीज से बनाएं चारकोल मास्क, लगाते ही निखार उठेगा चेहरा

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, बढ़ता प्रदूषण और गलत लाइफस्टाइल का असर सबसे पहले हमारे चेहरे पर नजर आता है। चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है, पोर्स बंद हो जाते हैं और स्किन बेजान लगने लगती है. ऐसे में महंगे स्किन प्रोडक्ट्स या पार्लर ट्रीटमेंट्स हर किसी के लिए संभव नहीं होते. लेकिन अगर आप चाहें तो सिर्फ एक घरेलू चीज से घर पर ही ऐसा फेस मास्क बना सकते हैं जो आपकी त्वचा की गहराई से सफाई कर उसे दमकता और निखरा हुआ बना दे.
हम बात कर रहे हैं चारकोल फेस मास्क की. वैसे तो मार्केट में कई ब्रांड के चारकोल मास्क मिलते हैं. लेकिन आप इसे घर में भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक्टिवेटेड चारकोल की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. जी हां, आज इस आर्टिकल में हम आपको किचन में पड़ी एक आम सी चीज से चारकोल बनाना बताएंगे. इसे लगाते ही स्किन के अंदर जमी गंदगी, तेल और डेड स्किन को निकालने में मदद मिलेगी और स्किन दमक उठेगी.