ब्रेकिंग
राज्यसभा में 3 साल बाद बीजेपी ने पार किया 100 का आंकड़ा, ऐसा करने वाली बनी दूसरी पार्टी दिल्लीवाले रहें तैयार… अगले 7 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर, UP-बिहार में भी अलर्ट, जानें पहाड़ों का ह... पाकिस्तान से वापस आएगी ये भारतीय महिला, पहलगाम हमले के बाद छोड़ना पड़ा था देश बिहार SIR: जिन 10 सीटों पर कटे सबसे ज्यादा नाम, वहां 2020 के चुनाव में किसका चला था सिक्का? जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सुरक्षाबलों ने इस ऑप... कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया हिंदू आतंकवाद के जन्मदाता का मुंह हुआ काला… बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा का कांग्रेस पर निशाना दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत, दिन भर मौसम करेगा निराश, UP-बिहार और राजस्थान से ... ‘ब्रेकअप नहीं हुआ मेरा, अब तो तेरे ही सामने…’, भतीजे संग भागी चाची का पति को जवाब, दिया ये चैलेंज बरेली में जमीन खरीदना हुआ महंगा, सर्किल रेट में 20% की बढ़ोतरी, जानें किस इलाके की जमीन सबसे महंगी
हरियाणा

हरियाणा में आज से महंगी हुई शराब, जानें कितने बढ़े दाम

हरियाणा से शराब के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. देशी और अंग्रेजी दोनों तरह के शराब के शौकीनों को पहले के मुकाबले अब जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. हरियाणा में आज यानी गुरुवार से नई एक्साइज पॉलिसी के तहत देसी शराब पर 15 रुपये तो वहीं, अंग्रेजी शराब की बोतल पर 50 रुपये तक बढ़ गए है. बीयर के दामों में भी रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखी गई है. बढ़े हुए दामों से राज्य सरकार की आमदनी में बढ़ोतरी देखी जाएगी.

हरियाणा में नई आबकारी नीति बुधवार रात 12 बजे से लागू हो गई है. नई नीति के आने से शराब के दामों पर भारी इजाफा हो गया है. पहले जहां देसी शराब की बोतल 175 रुपये की मिलती थी अब उसका दाम बढ़कर 190 तक पहुंच गया है. वहीं, भारत में बनने वाली सुपर प्रीमियम वर्ग में शराब की बोतल अब 3100 रुपये की जगह 3150 रुपये की मिलेगी. इस वर्ग में शराब के दामों में 1.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

सुपर डीलक्स बोतलों का बढ़ा 5.1 से 9.1 प्रतिशत तक दाम

प्रीमियम वर्ग ए में मिलने वाले वाली 1850 रुपये की बोलत अब 1900 रुपये में मिलेगी. साथ ही प्रीमियम-2 वर्ग की 1550 रुपये की बोतल अब 1600 रुपये में बिकेगी. सुपर डीलक्स शराब के दाम 5.1 से 9.1 प्रतिशत तक बढ़ाए गए हैं. सुपर डीलक्स कैटेगरी में मिलने वाली 875 रुपये की बोतल अब 920 रुपये की मिलेगी. वहीं, डीलक्स-1 में मिलने वाली बोतल अब 725 रुपये की जगह 770 रुपये और डीलक्स-2 675 रुपये की जगह 720 रुपये में मिलेगी.

40 प्रतिशत महंगी हुई बीयर

डीलक्स-1 वर्ग की शराब के दाम पर 6.2 प्रतिशत से लेकर 14 प्रतिशत बढ़े हैं. वहीं, डीलक्स-2 के दाम पर 6.7 प्रतिशत से 11.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 500 रुपये में मिलने वाली शराब की बोतल अब 540 में मिलेगी. दिल्ली-NCR में 11 जून तक सबसे सस्ती शराब गुरुग्राम में मिला करती थी, लेकिन अब यहां भी सस्ती शराब नहीं मिलेगी.बीयर की कीमतों में भी 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो 650 एमएल की बोतल 90 रुपये में मिलती थी अब उसके दाम बढ़कर 130 हो गए हैं.

स्ट्रांग बीयर भी 23.1 प्रतिशत महंगी हो गई है, अब यह बोतल 130 की नहीं बल्कि 160 रुपये की मिलेगी. माइल्ड बीयर के दाम में 36 प्रतिशत बढ़े है, 650 एमएल की यह बोतल 110 की जगह 150 रुपये की मिलेगी.

Related Articles

Back to top button