ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
गुजरात

अहमदाबाद प्लेन हादसे पर एयर इंडिया चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने जताया दुख, कही ये बात

गुजरात के अहमदाबाद में गुरूवार दोपहर को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 क्रैश हो गई. इस दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) जा रही थी. इसमें कुल 242 लोग सवार थे जिसमें यात्री और क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं. हादसा दोपहर करीब 1:38 बजे टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद मेघनीनगर इलाके में हुआ. जहां विमान एक मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल बिल्डिंग में जा गिरा. हादसे के बाद चारों तरफ धुएं का गुबार और अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.

एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि ‘मैं बहुत दुख के साथ पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 आज एक दुखद हादसे का शिकार हो गई. हमारी संवेदनाएं और गहरी सहानुभूति इस भयानक घटना से प्रभावित सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं.’

एयर इंडिया ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया

चंद्रशेखरन ने आगे बताया कि एयर इंडिया ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि ‘हमारा पूरा ध्यान प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने पर है. हमारी टीमें आपातकालीन प्रतिक्रिया दलों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि जरूरतमंदों को तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.’

एयर इंडिया ने एक आपातकालीन केंद्र भी सक्रिय कर दिया है, जहां से प्रभावित यात्रियों के परिवार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए सहायता टीमें भी गठित की गई हैं, जो 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया है कि जैसे-जैसे नई और सत्यापित जानकारी मिलेगी, उसे तुरंत साझा किया जाएगा.

फ्लाइट में कौन-कौन था सवार?

यह फ्लाइट AI-171 एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी. जिसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे. हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विमान ने टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद मेघनीनगर के पास एक इमारत से टकरा गया, जिसके बाद आग लग गई.

गुजरात CM ने दिए NDRF को तुरंत बचाव के निर्देश

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तुरंत बचाव और राहत कार्यों के लिए निर्देश जारी किए हैं. सीएम तुरंत घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की तीन टीमें गांधीनगर से और तीन टीमें वडोदरा से घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. सात फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है.

एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एयर इंडिया ने प्रभावित परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-5691-444 जारी किया है. जिसके जरिए लोग अपने परिजनों की जानकारी ले सकते हैं. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने हादसे के बाद सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. यात्रियों से अपील की गई है कि वे हवाई अड्डे पर आने से पहले अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें.

Related Articles

Back to top button