ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
उत्तरप्रदेश

मेरे साबुन से क्यों नहाए… पत्नी को आया गुस्सा, ईंट फेंककर पति को मारी, पुलिस तक जा पहुंचा विवाद

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति-पत्नी के बीच एक साबुन को लेकर झगड़ा हो गया और वह भी कोई मामूली झगड़ा नहीं, बल्कि पूरा विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी के बीच मारपीट भी हुई. इस मामले में पुलिस भी घर तक आ गई और पति को पकड़कर थाने ले गई, जहां उसकी पिटाई की गई.

दरअसल, क्वार्सी थाना क्षेत्र के संजय गांधी कॉलोनी की रहने वाली पुष्पा ने अपनी बहू पर आरोप लगाया है कि उसकी बहू उसके बेटे के साथ आए दिन झगड़ा करती है. वह हर छोटी-छोटी बात पर झगड़ती है और किसी न किसी बात को लेकर अपने पति के साथ बहस करती रहती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां प्रवीण बाथरूम में नहा रहा था. तभी उसकी पत्नी ने कहा, ‘मेरे साबुन से क्यों नहा रहे हो.’

साबुन से नहाने पर हंगामा

प्रवीण की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने उसके साबुन से नहाने पर हंगामा शुरू कर दिया और इसी बात को लेकर बहू ने प्रवीण के ऊपर ईंट फेंककर मार दी. मां ने आगे ने बताया कि इसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. प्रवीण ने भी उसके साथ मारपीट की. दोनों के बीच विवाद हो गया. जब इस बात की जानकारी महिला के मायके वालों को लगी तो वह बेटी के ससुराल में पुलिस लेकर पहुंच गए.

प्रवीण को थप्पड़ मारने का आरोप

पुलिस प्रवीण को पकड़ने लगी. मां ने ये भी आरोप लगाया कि प्रवीण ने जब पुलिस से कहा कि मैं आपके साथ चल रहा हूं, भागूंगा नहीं तो इतनी बात सुनकर एक पुलिसकर्मी ने प्रवीण को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद प्रवीण ने पुलिस के साथ गाल गलौज की, जिसके बाद खुन्नस में आकर पुलिस वाले प्रवीण को पकड़कर थाने ले गए और वहां भी उसके साथ पिटाई की.

13 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

सीओ सर्वम सिंह ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी. पत्नी का आरोप है कि प्रवीण ने कई बातें छिपाकर उससे शादी की. अब उनकी शादी को 13 साल हो गए हैं.पत्नी ने आरोप लगाया कि प्रवीण उसके साथ मारपीट और गाली गलौज कर रहा था. प्रवीण पर पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करने का भी आरोप है. पुलिस के प्रवीण को पीटे जाने की बात गलत है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है और दोनों पति-पत्नियों का मेडिकल कराया गया है.

Related Articles

Back to top button