ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
देश

कर्नाटक: घर से खर्च के लिए नहीं मिले पैसे, युवक ने छाप डाले नकली नोट…कैसे पकड़ा गया?

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक युवक को नकली नोट छापने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम कृषि माली बताया जा रहा है. आरोपी सिर्फ 23 साल है. आरोपी एक कपड़ा व्यवसायी का बेटा है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी कमर्शियल स्ट्रीट पुलिस ने की है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का उसके घर में मामूली बात पर झगड़ा हो गया था.

इसके बाद उसको उसके घरवालों ने खर्च के लिए पैसे नहीं दिए. बाद में जब उसे लगा कि उसके पास पैसे कम रो रहे हैं, तो उसने नकली नोट छापने की योजना बनाई. उसने नोट छापने के लिए होटल में कमरा बुक किया. बाद में जब रूम बॉय कमरे की सफाई करने आया तो ये सारा मामला सामने आया. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने नोट छापने के लिए ऑनलाइन होटल में कमरे की बुकिंग की.

नकली नोटों से बिल का भुगतान किया

आरोपी कृष माली नकली नोट छापने के लिए अपने बैग में प्रिंटर और स्कैनर लेकर होटल गया. फिर होटल के रूम में बैठकर ही 500 रुपये के नकली नोट छाप दिए. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक जून को कमरा बुक किया. बाद में 7 जून को होटल से चेकआउट किया. चेकआउट करते समय उसने नकली नोटों से होटल के बिल का भुगतान किया.

कमरे की सफाई करते समय मिले नकली नोट

इसका पता रूम बॉय को चला. दरअसल, रूम बॉय को आरोपी के कमरे में सफाई करते समय डस्टबिन में कुछ नोट मिले, जिसकी सूचना रूम बॉय ने तुरंत होटल मैनेजर को दी. बाद में होटल स्टाफ को शक हुआ तो उसने कृष माली द्वारा दिए गए पैसों की जांच की तो पता चला कि वो नोट नकली हैं. यही नहीं जिस कमरे में आरोपी ठहरा था, वहां सफेद चादरों में बंडल और नकली नोटों के टुकड़े मिले.

इसके बाद होटल मैनेजर मोहम्मद शरीफउद्दीन ने कमर्शियल स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू की. होटल रूम बुक करते समय आरोपी ने एड्रेस और आधार कार्ड किया था. उसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button