ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
उत्तरप्रदेश

अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे, नदी पर नहाने गए… सरयू में 5 डूबे; 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिल में सरयू नदी में स्नान करने गए पांच लोग नदी में डूब गए. नाविकों ने दो लोगों को जिंदा बचा लिया है. नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों शव बरामद हो गया है. जबकि एक व्यक्ति अभी तक लापता है, जिसकी तलाश जारी है. ये सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने महादेवा घाट आए थे. इसमें दो सगे भाई भी शामिल हैं.

टांडा नगर क्षेत्र के कश्मीरिया निवासी राम नेवल की मौत हो गई. जिनका अंतिम संस्कार आज टांडा कोतवाली क्षेत्र के महादेवा घाट पर किया जा रहा था. राम नेवल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कश्मीरिया निवासी बाबी, बृजेश, अभिषेक, अजय और विजय भी आए थे. ये पांचों नदी में नहाने चले गए जहां नदी में डूब गए. नदी में पांच लोगों के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया. घाट पर खड़े लोग चीख पुकार करने लगे. नदी में युवकों को डूबता देख असहाय लोग किनारे खड़े रहे. युवकों को डूबता देख एक नाविक ने अपनी जान जोखिम में डाल कर दो लोगों की जान बचा ली.

नहाते समय हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, जब चिता को जलाया जा रहा था तब ये पांचों लोग एक नाव से नदी में घूमने चले गए. नाव के सहारे ये सभी बालू के एक टीला के पास पहुंचे और वहीं नहाने लगे. नहाते समय अचानक पांचों पानी के एक भंवर में फंस गए. पानी के भंवर में पांचों युवक डूब गए.

नाविक ने बचाई जान

पानी में युवकों को डूबता देख नाविक ने भी नदी में छलांग लगा दी. नाविक त्रिभुवन मांझी ने अपनी जान जोखिम में डाल कर बाबी और बृजेश कुमार को बचा लिया. नाविक ने अन्य लोगों को भी बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. जबकि तीन अन्य युवक डूब गए.

दो लोगों के मिले शव

नदी में युवकों के डूबने की खबर मिलते ही टांडा एसडीएम और कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी भी मौके पर पहुंच गए. स्थानीय नाविकों और गोताखोरों की सहायता से डूबे हुए लोगों की तलाश की गई. पुलिस ने अब तक अभिषेक और विजय का शव बरामद कर लिया है जबकि अजय की तलाश जारी है. टांडा कोतवाल ने बताया कि दो शव बरामद हुआ हैं. तीसरे की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button