ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
मनोरंजन

सनी देओल के तीनों ‘फौजी’ आए साथ, BORDER 2 की सबसे बड़ी तैयारी शुरू, NDA में क्या होने वाला है?

सनी देओल की कई बड़ी फिल्मों पर फैन्स की नजर है. JAAT के बाद वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द दूसरी फिल्मों पर भी अपडेट मिल जाए. सनी देओल का पूरा फोकस इस वक्त BORDER 2 पर है. जिसका एक-एक अपडेट फैन्स के साथ शेयर करते हैं. बीते दिनों पता लगा था कि वो सेट पर पहुंच गए हैं. हालांकि, तब बारिश के मजे लेते दिखे थे. पर अब उनके साथ तीनों फौजी भी दिख गए हैं. चारों साथ मिलकर बड़ा धमाल मचाने वाले हैं.

सनी देओल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. वो लिखते हैं- जब सारी फोर्स एक साथ आए, BORDER इन. दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी ने सनी देओल और वरुण धवन को ज्वाइन कर लिया है. इस दौरान तस्वीर में भूषण कुमार और निधी दत्ता भी नजर आईं. साथ ही डायरेक्टर अनुराग सिंह भी मौजूद रहे. साथ मिलकर क्या करने वाले हैं.

सनी देओल के तीनों फौजी आए साथ

सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ अपने हिस्से के अलग-अलग शूट्स को कंप्लीट कर चुके हैं. अब उन्हें एक साथ बचा हुआ काम पूरा करना है. सनी देओल से मिली जानकारी के मुताबिक, सनी देओल ने बाकी तीन एक्टर्स के साथ तीसरे शेड्यूल का काम शुरू कर दिया है. इस वक्त पुणे की National Defence Academy में शूट हो रहा है. जहां चारों मिलकर अहम हिस्सों का काम करेंगे.

नई तस्वीर में सनी देओल एकदम पंजाबी लुक में दिख रहे हैं. जिसने फैन्स को खुश कर दिया है. फैन्स भर-भरकर कमेंट्स के जरिए प्यार बरसा रहे हैं. दरअसल फिल्म में अहान शेट्टी और वरुण धवन फौजी का रोल कर रहे हैं. वहीं दिलजीत दोसांझ फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों के रोल में होंगे. यानी इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी के तौर पर दिखेंगे.

क्या तोड़ पाएंगे ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड?

जब सालों के इंतजार के बाद सनी देओल की गदर 2 आई, तो धूम मच गई. फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस से करोड़ों रुपये छाप लिए. क्या जो ‘गदर 2’ ने किया था, बॉर्डर 2 भी कर पाएगी? यूं तो पूरी नई टीम है, तो थोड़ा मुश्किल हो सकता है. पर सनी देओल को लेकर इस वक्त जैसा माहौल है, उम्मीद तो यह है कि 1000 करोड़ कमा ले. वहीं दिलजीत दोसांझ को फिल्म में देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, वरुण धवन, सोनम बाजवा और अहान शेट्टी का पिछला परफॉर्मेंस खतरा साबित हो सकता है.

Related Articles

Back to top button