ब्रेकिंग
श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर अमृतसर में ठंड का कहर, रेल गाड़ियों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, विजिबिलिटी जीरो GNDU के 50वें कन्वोकेशन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने Students को दी डिग्रियां हौजरी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 मंजिला इमारत बनी आग का गोला, लाखों का माल जलकर राख CM Mann का स्पष्टीकरण: श्री अकाल तख्त साहिब को चैलेंज करने की मेरी हिम्मत नहीं Jalandhar West में चोरों का आतंक, सैलून के ताले तोड़कर दिया घटना को अंजाम चंडीगढ़ के मौसम को लेकर Red Alert जारी, ठंड ने तोड़े रिकार्ड Jalandhar Court ने आतिशी Video मामले में दिए सख्त आदेश माघी मेले में बोले सुखबीर बादल, विरोधियों पर बोला हमला चेहरे ढके, हाथों में लोहे की रॉड... Bathinda में चोर गिरोह का आतंक, दहशत में व्यापारी
दिल्ली/NCR

चाहे चले आंधी या आए तूफान… दिल्ली में रेल की पटरियों पर अब नहीं गिरेंगे पेड़, रेलवे ने निकाला ऐसा जुगाड़

हम कई बार देखते हैं कि बरसात और आंधी में अक्सर रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर जाते हैं. रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से ट्रैक पर बिजली की उन तारों को नुकसान पहुंचता है, जिससे ट्रेनें चलती हैं. इससे ट्रेन घंटों ट्रैक पर खड़ी रहती है. इतना ही दूसरी ट्र्नों को भी रोक दिया जाता है. यात्रियों को परेशानी होती है. हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि उत्तर रेलवे के दिल्ली डीवीजन ने इस समस्या का समाधान तलाश लिया है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली में रेलवे अब उन पेड़ों को हटा सकता है, जिनके आंधी-तूफान में गिरने की संभावाना हो और ट्रेनों का परिचालन बाधित करते हों. वन विभाग ने रेलवे को इसकी इजााजत दे दी है. बीते दिनों राजधानी में आए जोरदार तूफान के चलते कई जगहों पर पेड़ गिरे थे. इस वजह ट्रैक पर लगीं बिजली की तारें टूट गई थीं. इसके अलावा पेड़ों के गिरने की वजह कई जगहों पर रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया था. कई लाइनों पर दो-तीन घंटे तक ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा था.

उपराज्यपाल को लिखा गया पत्र

अकेले दिल्ली डिवीजन में दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा था. इसके बाद दिल्ली रेलवे के अधिकारियों ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा. इस पत्र में पेड़ हटाने की इजाजत मांगी गई. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे पेड़ ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित कर रहे हैं. इससे रेल यातायात बाधित हो रहा है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.

पेड़ों को काटने के 24 घंटे पहले देनी होगी सूचना

रेलवे के अनुरोध पर वन विभाग ने सर्कुलर निकाला, जिसमें बताया गया कि रेलवे उन पेड़ों को काट सकता है जो रेलवे ट्रैक के रास्ते में आ रहे हैं. रेलवे उन पेड़ों को भी काट सकता है जो सूख रहे हैं या जिनके आंधी-तूफान में गिरने की संभावना रेलवे को नजर आ रही हो, लेकिन पेड़ों को काटने से 24 घंटे पहले रेलवे को वन विभाग को बताना होगा.

Related Articles

Back to top button