ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
खेल

शुभमन गिल बैट पर धागा चिपकाकर क्यों खेल रहे थे, लीड्स टेस्ट में शतक के बाद सामने आया सच

शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट के पहले दिन कमाल की कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 127 रन बनाए. टेस्ट कप्तानी की पहली ही पारी में शुभमन गिल ने सैकड़ा जड़ दिया. वैसे क्या आप जानते हैं कि गिल को लीड्स टेस्ट से पहले एक बड़ा झटका लगा था. दरअसल शुभमन गिल का फेवरेट बल्ला टीम इंडिया के वॉर्मअप मैच के दौरान टूट गया था. केंट, बेकेनहम में हुए इंट्रा-स्क्वॉड मैच के दौरान गिल ने अपने पसंदीदा बल्ले को नुकसान पहुंचा दिया था लेकिन फिर उन्होंने इंग्लैंड की ही कंपनी से मदद मांगी जो बल्ले ठीक करती है और फिर कुछ ऐसा जादू हुआ कि ये खिलाड़ी लीड्स में शतक जमाने में कामयाब रहा. आइए आपको बताते हैं क्या है ये कहानी.

गिल का बल्ला किसने ठीक किया?

शुभमन गिल का बैट जब टूट गया तो उन्होंने केंट में टूटे बल्लों को ठीक करने वाली कंपनी Cricfix_batservices को मैसेज किया था. कंपनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया कि गिल का बल्ला कैसे टूटा और इसे ठीक करने के लिए क्या किया गया. वीडियो में दुकान के मालिक ने बताया, ‘ये बल्ला एक भारतीय टेस्ट खिलाड़ी का है. जी हां, हम आज भारत के कप्तान शुभमन गिल के बल्ले को ठीक कर रहे हैं. हमें एक मैसेज मिला कि शुभमन ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपने बल्ले का टो (निचला हिस्सा) खराब कर लिया था, और उन्हें टेस्ट मैच से पहले इसे ठीक करवाने की जरूरत थी. जैसा कि आप देख सकते हैं, ऐसा लगता है कि ट्रेनिंग के दौरान गिल को एक खतरनाक यॉर्कर का सामना करना पड़ा, जिसके कारण बल्ले में गहरी दरार पड़ गई है.’

ऐसे हुआ गिल का बल्ला ठीक

इस कंपनी ने गिल के बल्ले को ठीक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बल्ले को चमकदार बनाने के लिए बफ और पॉलिश किया. गिल ने टो के कमजोर हिस्से को मजबूत करने के लिए धागे की बाइंडिंग और फैब्रिक फेसिंग लगाने के लिए कहा था जिसे कंपनी ने पूरा किया. बैट ठीक करने वाली कंपनी के मालिक ने कहा, ‘यह है तैयार बल्ला, जो अब बिल्कुल नया दिख रहा है – टो की मरम्मत पूरी हो चुकी है. अगले दिन ट्रेनिंग में गिल को इसे फिर से इस्तेमाल करते देखना बहुत अच्छा लगा. मैं उन्हें आने वाली सीरीज के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’ बता दें शुभमन गिल ने बल्ला ठीक होने के बाद लीड्स टेस्ट के पहले दिन इसे ही इस्तेमाल किया और उन्होंने शानदार शतक लगा दिया. गिल का ये शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान ये पारी खेली. कई लोगों को ऐसा लग रहा था कि गिल कप्तानी के दबाव में बिखर सकते हैं लेकिन पहले दिन नाबाद 127 रन बनाकर वो निखरते दिखे हैं.

Related Articles

Back to top button