ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
मध्यप्रदेश

ग्वालियर के इस मंदिर में हुई चोरी, 60 पीतल के घंटे चुराकर चोर हुए रफूचक्कर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मंदिर में चोरी हो गई. यहां अज्ञात चोर मंदिर से पीतल के 60 छोटे-बड़े घंटे चुराकर ले गए. चोरी की ये वारदात ग्वालियर बेहट थाना क्षेत्र में अरोरा गांव के मेवाती बाबा के मंदिर में हुई. चोरी का पता तब चला कि जब मंदिर के पुजारी चित्रकूट यात्रा से वापस लौटकर आए. पिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि जिस मेवाती बाबा के मंदिर में चोरी हुई, उसकी देखभाल मोहन सिंह गुर्जर नाम के एक ग्रामीण करते हैं. जानकारी के अनुसार, तीन जून को मोहन सिंह चित्रकूट गए थे. चित्रकूट जाने पहले उन्होंने मंदिर में पूजा की थी. तब मंदिर में पीतल के घंटे टंगे हुए थे. इसके बाद 17 जून को वो चित्रकूट से वापस आए. तब गांव के दो लोगों ने उनको मंदिर में चोरी होने की बात बताई.

मंदिर से 60 पीतल के घंटे हुए चोरी

गांव के लोगों ने बाताया कि वो छह तारिख (जून) को मंदिर के पास ही भैंस चराने गए थे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में टंगे 60 पीतल के घंटों को वहां नहीं देखा. उन्होंने मोहन सिंह को बताया कि उन घंटों में एक 10 किलो का घंटा था. 10 किलो वाले घंटे में मेवाती बाबा खुदा हुआ था, जबकि एक घंटा पांच किलो का था, जिस पर चक गुनारा गांव का नाम लिखा था. बाकी घंटियां छोटी-छोटी थीं. घंटियों का भार 250 ग्राम से लेकर एक किलो तक था.

पुलिस को है ये शक

इसके बाद मोहन सिंह थाने गए. उन्होंने मंदिर में चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को शक है कि इस चोरी में उसी गैंग का हाथ है, जिसकी गिरफ्तारी कुछ दिन पहले उटीला थाना पुलिस ने की थी. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए उसने उनसे 275 किलो के 49 छोटे-बड़े पीतल के घंटे बरामद किए थे.

इस गैंग ने ज्यातर मंदिरों को टारगेट किया था. इसलिए मेवाती बाबा के मंदिर में चोरी होने के बाद पुलिस को इसी गैंग पर शक है. पुलिस अब इस चोरी को लेकर गैंग से पूछताछ करेगी.

Related Articles

Back to top button