ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
उत्तरप्रदेश

पहले कार से टक्कर मारी, फिर उतरकर कर्नल को मारे थप्पड़… दारोगा के खिलाफ FIR

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां पुलिस के एक दारोगा ने रांग साइड गाड़ी चलाते हुए सेना में तैनात कर्नल की गाड़ी को टक्कर मारी दी. इस बात का जब कर्नल ने विरोध किया तो आरोपी दारोगा ने उनके साथ पत्नी और बच्चों के सामने मारपीट शुरू कर दी. आरोपी दारोगा ने जिस समय कर्नल की पिटाई की उस समय मौके पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन इस दौरान किसी ने भी उनकी मदद करने की कोशिश नहीं की. कर्नल की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है.

पीड़ित कर्नल आनंद प्रकाश सुमन पटना स्थित एनसीसी डॉयरेक्ट्रेट में तैनात है. वह कुछ दिनों पहले अपनी भाभी के निधन के बाद अपने घर हरदोई के बेलीग्राम आए थे. उनके साथ उनकी बेटी और पत्नी भी आई थी. भाभी के अंतिम संस्कार के बाद कर्नल अपनी पत्नी और बेटी के साथ शनिवार सुबह लखनऊ में रहने वाले बड़े भाई दिलीप के घर जा रहे थे. इस दौरान जैसी ही वह लखनऊ के तेलीगंज चौराहे पर पहुंचे रेड लाइट हो गई.

दारोगा ने कर्नल को बीच सड़क मारे थप्पड़

वह वहां रुककर लाइट के ग्रीन होने का इंतजार करने लगे. लाइट के ग्रीन होते ही उन्होंने अपनी गाड़ी आगे बढ़ाई. इस बीच रांग साइड से आ रही दारोगा की गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी. कर्नल से जब दारोगा का विरोध किया तो दारोगा ने कार से उतरकर कर्नल को एक के बाद एक पांच थप्पड़ जड़ दिए और गाली-गलौज करते हुए वहां से चला गया. पिटाई के दौरान कर्नल ने खूब शोर मचाया. शोर सुनकर मौके पर ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ कई अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन इस दौरान किसी ने भी उनकी कोई मदद नहीं की.

पीजीआई थाने में दर्ज कराई FIR

इसके बाद कर्नल आरोपी दारोगा के खिलाफ शिकायत लेकर पीजीआई थाने पहुंच गए. शिकायत करते हुए जब कर्नल ने पुलिस को अपनी पहचान बताई तो पुलिस विदक गई और उनसे दुर्व्यवहार करने लगी. कर्नल ने पुलिस को अपनी तहरीर में जिन बातों का जिक्र किया पुलिस ने उन धाराओं में केस दर्ज न करके मामले को रफा-दफा करने के लिए मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button