ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
मध्यप्रदेश

सोनम नहीं है बेवफा? पिता नहीं रखते शर्त तो बच जाती राजा रघुवंशी की जान… एक हठ ने सब बर्बाद कर डाला

मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ उसके बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और तीनों आरोपी को 13 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है. इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामले में हर दिन एक नई परत खुलती जा रही है. राजा हत्याकांड की जांच शिलांग पुलिस कर रही है. अब पुलिस पूछताछ में एक और अहम जानकारी हाथ लगी.

पुलिस लगातार सोनम रघुवंशी के पड़ोसियों और उसके परिवार से पूछताछ कर रही है. अब पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सोनम राजा रघुवंशी से कभी शादी करना ही नहीं चाहती थी. लेकिन उसके पिता ने उसे मजबूर किया और कहा कि अगर वह राजा रघुवंशी से शादी नहीं करेगी तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. सोनम के पिता उसकी शादी राजा रघुवंशी से कराने की जिद पर अड़ गए थे.

पिता की हठ ने ली राजा रघुवंशी की जान!

पिता की जिद के सामने सोनम झुक गई और न चाहते हुए भी उसने बिना मन से राजा रघुवंशी से शादी कर ली. सोनम के पिता की हठ ने राजा रघुवंशी के परिवार को जिंदगीभर का दुख दे दिया और राजा की जान ले ली. पुलिस को पूछताछ में सोनम के पड़ोसियों ने बताया कि सोनम ने राजा से शादी करने से पहले ही अपने परिवार और पिता को चेतावनी दी थी कि अगर उसकी शादी हुई तो वह इस शादी का ऐसा अंजाम करेगी कि पूरी दुनिया देखती रह जाएगी और शादी के बाद सोनम ने अपनी कही बात को सच साबित कर दिया.

सोनम से आत्महत्या करने की कही थी बात

यही नहीं सोनम के पड़ोसियों ने ये भी बताया कि जब सोनम का रिश्ता राजा रघुवंशी के साथ तय हो गया था. उसके बाद से सोनम अक्सर इस बात को लेकर अपने घर में बहस और झगड़ा करती थी. कई बार तो उसकी तेज आवाजें घर से बाहर भी आती थीं. लेकिन सोनम और राजा की शादी कराने के लिए उसके पिता अड़ गए थे और सोनम से कहा था कि अगर वह राजा से शादी नहीं करेगी तो वह आत्महत्या कर जान दे देंगे.

अब तक सोनम के साथ 6 लोग गिरफ्तार

सोनम के भाई ने उसका रिश्ता तया किया था. पिता ने सोनम और राजा की कुंडली मिलाई और 11 मई को दोनों की शादी हो गई, जो राजा की जिंदगी को खुशियों की तरफ ले जाने की बजाए मौत की ओर ले गई. शादी के बाद 21 मई को हनीमून पर ले जाकर सोनम रघुवंशी ने अपने बॉयफ्रेंड और तीन साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या कर डाली. पुलिस सोनम समेत अब तक इस 6 लोगों को इस हत्याकांड में गिरफ्तार कर चुकी है.

Related Articles

Back to top button