ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
खेल

पाकिस्तान को धूल चटाकर वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में पहुंची थी ‘माही आर्मी’, जानिए मैच का हाल

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने भले ही अब तक सिर्फ दो बार वनडे विश्व कप जीता हो, लेकिन वर्ल्ड कप का इतिहास कुछ ऐसा है कि भारतीय टीम कभी भी पाकिस्तान के हाथों वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसा ही लगातार पांचवीं बार जब हुआ था तब भारत और पाकिस्तान की टीम का सामना साल 2011 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुआ था। इस बार भी बाजी भारत ने ही मारी थी। यहां तक कि इसके बाद साल 2015 और फिर 2019 में भी पाकिस्तान को भारतीय टीम ने ही मात दी थी।

फिलहाल, आज हम बात कर रहे हैं साल 2011 के वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल की जो आज ही के दिन यानी 30 मार्च को पंजाब के मोहाली में हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन इस बड़े ग्राउंड पर टीम 260 रन की ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई थी। हालांकि, इस स्कोर को भी भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छी तरह से डिफेंड किया, जो पाकिस्तान के लिए पहाड़ जैसा साबित हुआ।

सहवाग ने भारत को दिलाई अच्छी शुरुआत

भारत को वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने अच्छी शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इस बीच सहवाग छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर 25 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में लग रहा था कि भारत बड़ा स्कोर खड़ा करेगा। सचिन तेंदुलकर ने 115 गेंदों में 11 चौके की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गौतम गंभीर 27 और विराट कोहली 9, एमएस धौनी 25 और रैना 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर बल्लेबाजी करते हुए इस तरह 9 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। ऐसे में 261 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन टीम के अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। बीच में मिस्बाह उल हक उमर अकमल के बीच साझेदारी हुई, लेकिन टीम जीत नहीं हासिल कर पाई। 49.5 ओवर में पाकिस्तान की टीम 231 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 29 रन से ये मैच जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली।

सचिन तेंदुलकर रहे मैन ऑफ द मैच

भारत की ओर से जहीर खान, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, मुनफ पटेल और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, 85 रन की दमदार पारी खेलने वाले सचिन तेंदुलकर को इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। इसके बाद भारत का सामना वर्ल्ड कप के फाइनल में पहले सेमीफाइनल की विजेता टीम श्रीलंका के साथ हुआ और उस फाइनल को जीतकर 28 साल के बाद भारत ने अपना दूसरा विश्व कप जीता।

Related Articles

Back to top button