ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
मध्यप्रदेश

मां के बॉयफ्रेंड संग शुरू हुई ऐसी आशिकी, पति को मारकर भागने ही वाली थी लद्दाख… तभी मिल गया ऐसा सबूत, पहुंची जेल

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की तरह ही अब तेलंगाना में भी एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति को मरवा डाला. वो भी अपने आशिक के साथ मिलकर. इस आशिक का पहले दुल्हन की मां से अफेयर था. बाद में दुल्हन के साथ चक्कर चला. जब दुल्हनिया की शादी हो गई तो दोनों ने मिलकर इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, 23 साल की ऐश्वर्या कुरनूल से है. जबकि, 26 साल के तेजेश्वर गद्वाल के रहने वाले थे, दोनों की 18 मई को शादी हुई थी. इसके एक महीने बाद ही तेजेश्वर की लाश एक नाले में मिली. परिवार ने ऐश्वर्या और उसके परिवार पर हत्या के आरोप लगाए. पुलिस ने महिला और उसकी मां सुजाता को हिरासत में ले लिया था.

बैंक मैनेजर से चला अफेयर

पुलिस को जांच में पता चला कि शादी के एक महीने बाद ही ऐश्वर्या ने एक बैंक मैनेजर तिरुमल राव के साथ मिलकर तेजेश्वर की हत्या का प्लान बनाया था. खास बात है कि राव पहले से शादीशुदा था और ऐश्वर्या की मां सुजाता भी उसी बैंक में काम करती थी. पहले राव और सुजाता का अफेयर था. पुलिस ने बताया- राव ने लोन लेने आए 3 लोगों को तेजेश्वर को मारने के लिए 2 लाख रुपये भी दिए थे.

पुलिस के मुताबिक- इस केस की जांच आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस मिलकर कर रही थीं. राव का प्लान था कि तेजेश्वर का शव नहीं मिलेगा और उसने भागने की व्यवस्था कर ली थी. उसने बैंक से 20 लाख रुपये का लोन लिया और ऐश्वर्या के साथ लद्दाख भागने की तैयारी कर ली थी. खास बात है कि राव ने पहले अपनी पत्नी को मारने की भी साजिश की थी, क्योंकि उनके बच्चे नहीं थे.

मां की जगह काम करने जाती थी

एक रिपोर्ट के अनुसार, राव का ऐश्वर्या की मां सुजाता से भी चक्कर था, सुजाता बैंक में सफाई कर्मी थी और उसकी गैरमौजूदगी में ऐश्वर्या ने काम संभाला और राव के साथ नजदीकियां बढ़ा लीं. एसपी ने बताया- हत्यारे जमीन का सर्वे कराने के नाम पर तेजेश्वर को साथ ले गए. वह ड्राइवर के पीछे वाली सीट पर था और हत्यारों ने उसका गला रेत दिया. बाद में उसके पेट में चाकू मारे. हत्यारों ने राव को फोन पर शव दिखाया और बाद में नाले में फेंक दिया.

नाले में फेंक दी थी डेड बॉडी

एसपी ने कहा- प्लान तो तेजेश्वर को कुरनूल में उसी जमीन में दफनाने का था, जहां उसे सर्वे कराने ले जा रहे थे. लेकिन वहां कुछ लोगों को देखकर लाश को नाले में फेंक दिया, लेकिन नाले में पानी कम था. हमने तेजेश्वर की लोकेशन का पता लगाने के लिए फोन के सिग्नल ट्रेक किए. जब तक हमें शव मिला, वो सड़ चुका था. हाथ पर लगे टैटू ने शव की पहचान की.

ऐसे हुई थी तेजेश्वर संग शादी

बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या की मां सुजाता को बैंक मैनेजर के साथ रिश्ते से आपत्ति थी और वह तेजेश्वर के साथ शादी का दबाव बना रही थी. तेजेश्वर और ऐश्वर्या की शादी 13 फरवरी को होनी थी, लेकिन वह भाग गई. बाद में मां ने उसे यह कहकर शादी के लिए राजी किया कि तेजेश्वर उनसे कोई दहेज नहीं ले रहा. फरवरी और जून के बीच ऐश्वर्या लगातार राव के संपर्क में रही. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि शादी के दौरान भी वह फोन पर लगी हुई थी, जिसके चलते ससुराल वाले आपत्ति जता रहे थे. तेजेश्वर के गायब होने के बाद परिवार ने ऐश्वर्या और राव पर आरोप लगाए. खास बात तो ये रही कि हत्या वाले दिन ऐश्वर्या ससुराल में ही थी. फिलहाल दोनों आरोपी जेल में बंद हैं. मामले में आगामी जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button