ब्रेकिंग
अनुपमा के इन चमकते सितारों ने छोड़ी दुनिया, अब कभी नहीं दिखेंगे पर्दे पर विराट कोहली-रोहित शर्मा का टूट जाएगा दिल, टीम इंडिया की इस सीरीज पर आई बुरी खबर HDFC बैंक की इस कंपनी ने की धमाकेदार लिस्टिंग, क्या आगे भी बनेगा पैसा? यहां है जवाब YouTube पर कब मिलता है सिल्वर बटन, क्या 1 लाख व्यू होने से बनेगा काम? आषाढ़ माह के आखिरी प्रदोष व्रत पर ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, मनोकामना होगी पूरी! लड़ाई इजराइल-अमेरिका से, लेकिन ईरान ने सबसे बड़ा एक्शन तालिबान पर ले लिया स्किन पर नहीं दिखेगा उम्र का असर, बस डाइट में शामिल करें ये 5 एंटी-एजिंग फूड्स सोनम रघुवंशी का ये सबूत उलझा रहा राजा हत्याकांड की मिस्ट्री, जेठ ने पुलिस को दिखाईं फोटो भाजपा अध्यक्ष खंडेलवाल का पहला संबोधन, कार्यकर्ताओं से बोले- जो दाएं-बाएं होगा, उसे दिक्कत आएगी इंदौर में लगा 40 घंटे का जाम, 3 की गई जान, NHAI बोला- बिना काम के क्यों निकलते हो?
मनोरंजन

अगले जन्म में कॉकरोच या चूहा बने तो…मौत से 10 महीने पहले शेफाली ने दूसरे जन्म पर कही थी ये बात

एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला इस दुनिया में नहीं रहीं. उनके जाने के बाद कई तरह की बातें हो रही हैं. कहा जा रहा है कि वो एंटी एजिंग दवाई ले रही थीं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि शेफाली ने जवान दिखने के लिए कई तरह की सर्जरी भी करवाई थी. हालांकि एक इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने बताया कि वो स्किन डॉक्टर्स के पास जाती थीं. मगर उन्होंने ये बताने से इनकार कर दिया था कि उन्होंने क्या क्या करवाया. इसी दौरान उन्होंने अगले जन्म के बारे में बात की थी.

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शेफाली ने कहा था कि जो लोग सुंदर दिखने के लिए सर्जरी या किसी और चीज़ का सहारा लेते हैं वो गलत नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि हर शख्स सुंदर दिखना चाहता है. इसमें कुछ भी गलत नहीं. पॉडकास्ट के दौरान पारस पूछते हैं, “आप एस्थेटिशियन के पास जाती हैं? जो बोटॉक्स, फिलर्स, फेस सर्जरी करते हैं.” इस पर शेफाली कहती हैं, “प्लास्टिक सर्जन्स अलग हैं और स्किन डॉक्टर्स अलग हैं.” पारस पूछते हैं, “आपने क्या क्या कराया है?” तो शेफाली कहती हैं, “ये बताने वाली बात थोड़ी होती है.”

“इसमें बहुत दर्द होता है”

शेफाली ने कहा कि हर कोई अच्छा दिखना चाहता है. आपकी हाइट कम होगी तो आप लंबा होने चाहेंगे. इसमें गलत क्या है. ये अंगूर खट्टे होने वाली बात है. उन्होंने कहा, “जो करा नहीं सकते. जिनके पास रास्ता नहीं है. जिनको समाज का बड़ा डर रहता है. उन्हें लगता है कि ये गलत है. ये गलत नहीं है. अगर आप प्रो (सबकुछ जानते हैं इसके बारे में) हैं. ये बहुत महंगा होता है. और इसमें बहुत दर्द होता है.”

अगले जन्म पर कही ये बात

शेफाली ने कहा था, “जो मन को अच्छा लगे वो करो. आपका इस जीवन में जन्म हुआ है, आप जो भी हैं. आप किस्मत वाले हैं. जो करना है करिए. अगले जन्म में क्या होगा अगर आप कॉकरोच बनकर पैदा हुए, क्या होगा अगर आप चूहा बनें. क्या करेंगे आप. आप पैदा हुए हैं और आप किस्मत के धनी भी हैं. तो आपको जो चीज़ें खुश करती हैं वो कीजिए. हां किसी का मन मत दुखाओ. पर आप खुद को बेहतर करने के लिए कुछ कर सकते हैं तो इसमें दिक्कत क्या है.”

Related Articles

Back to top button