ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
देश

तेलंगाना: BJP विधायक टी राजा सिंह का इस्तीफा, लड़ना चाहते थे प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव

तेलंगाना में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. गोशामहल के विधायक टी राजा सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि टी राजा सिंह तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्होंने अपना इस्तीफा तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को भेज दिया है. टी राजा सिंह ने सदमे और निराशा का हवाला देते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है.

उन्होंने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को लिखे अपने इस्तीफे में कहा, मैं बहुत ही निराशा के साथ यह पत्र लिखा हूं. तमाम मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि रामचंदर राव को तेलंगाना बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं. यह फैसला मेरे लिए काफी शॉकिंग था. न सिर्फ मेरे लिए बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं के लिए जो पूरी आस्था से मेरे साथ खड़े थे. मगर वो आज निराश महसूस कर रहे हैं.

गोशामहल के लोगों की सेवा करते रहेंगे- टी राजा

विवादास्पद बयानों और हिंदुत्व के प्रति अपनी कट्टर छवि के लिए मशहूर राजा सिंह के इस्तीफे का कारण तेलंगाना बीजेपी में नेतृत्व विवाद बताया जा रहा है. टी राजा सिंह तेलंगाना में गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. रामचंदर राव के तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बनने की संभावन को लेकर उनकी नाराजगी है.

इस्तीफे के बाद टी राजा ने कहा कि भले ही वे पार्टी से अलग हो गए हों लेकिन हिंदुत्व और गोशामहल के लोगों की सेवा करते रहेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को पत्र लिखकर उन्होंने कहा कि अब में बीजेपी की सदस्य नहीं हूं. मैं पार्टी से अलग हो सकता हूं, लेकिन हिंदुत्व की विचारधारा और गोशामहल के लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं.

2018 में भी टी राजा सिंह ने दिया था इस्तीफा

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब राजा सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दिया हो. इससे पहले 2018 में उन्होंने गौ रक्षा के मुद्दे पर पार्टी से समर्थन न मिलने का हवाला देकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन तब पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था. टाइगर नाम से मशहूर टी राजा सिंह के इस कदम से तेलंगाना बीजेपी में उथल-पुथल मच सकती है.

Related Articles

Back to top button