ब्रेकिंग
यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बोले- ऐसे प्रयासों से विकसित भारत को ... ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा... शराब की जगह बोतल में पानी मिलाकर बेचते थे, गाजीपुर में कैसे हुआ फर्जीवाड़ा? दो अरेस्ट किसी कीमत पर छोड़ा न जाए… पटना में बिजनेसमैन की हत्या पर पुलिस से बोले सीएम नीतीश
खेल

‘2 महीने से घर नहीं लौटा टीम इंडिया का जीजा’, गौतम गंभीर ने दी अपडेट, पंत ने लगाया गलत काम कराने का आरोप

गौतम गंभीर ने एक अपडेट दिया है. ये अपडेट किसी खिलाड़ी को लेकर नहीं बल्कि टीम इंडिया के जीजा को लेकर है. अब सवाल ये है कि टीम इंडिया के जीजा जी हैं कौन? दरअसल, ये सवाल तब उठा था, जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अपने 3 खिलाड़ियों ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. इंग्लैंड जाने से पहले इन सभी ने नेटफ्लिक्स पर आने शो-‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ – की शूटिंग की थी. इस शो में गंभीर, पंत, चहल और अभिषेक ने टीम इंडिया से जुड़ी कई मजेदार बातें बताई. शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें टीम इंडिया के जीजा के बारे में बातें होती दिख रही हैं.

2 महीने से घर नहीं आया टीम इंडिया का जीजा – गौतम गंभीर

प्रोमो में शो के होस्ट कपिल शर्मा, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से सवाल करते हैं कि टीम इंडिया का जीजा कौन है? इस पर वो मोहम्मद शमी का नाम लेते दिखते हैं. पंत के शमी का नाम बोलते ही गौतम गंभीर भी पीछे से चुटकी लेते हुए कहते हैं कि 2 महीने से घर नहीं आया. जाहिर है कि गंभीर के ऐसा कहने की वजह शमी की टीम इंडिया से दूरी हो सकती है. शमी ने इस साल मार्च में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था.

सारे गलत काम मुझी से कराते हैं- ऋषभ पंत

कपिल शर्मा के शो के प्रोमो के मुताबिक, टीम इंडिया का जीजा कौन हैं, ये तो आप जान गए. अब ये भी जान लीजिए कि ऋषभ पंत ने किस पर गलत काम कराने का आरोप लगाया है. इस बारे में पंत ने तब बताया जब कपिल, अभिषेक शर्मा से टीम इंडिया की देवरानी यानी इधर की बात उधर करने वाले के बारे में पूछते हैं. कपिल के इस सवाल पर अभिषेक का जवाब आता है कि उन्हें टीम के अंदर आए अभी बस एक साल ही हुए हैं. ऐसे में उस सवाल का जवाब पंत ही बेहतर दे सकते हैं. इसी पर ऋषभ पंत कहते हैं कि सारे गलत काम सब मुझी से करवाते हैं. मतलब कही ना कहीं वो अपने टीम मेट में गलत काम कराने का ठीकरा फोड़ते दिख रहे हैं.

द ग्रेट इंडिय कपिल शो का ये पूरा एपिसोड नेटफ्लिक्स पर 5 जुलाई को प्रसारित होना है. उम्मीद है कि जब वो शो आएगा तब टीम इंडिया से जुड़े कई और मजेदार बातें और किस्से पता चलेंगे.

Related Articles

Back to top button