ब्रेकिंग
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 4 गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाया, कार्रवाई के पीछे दिया ये तर्क अफगानिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तराखंड में भी डोली धरती, लोगों में दहशत ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा के सुसाइड पर हंगामा, दो प्रोफेसर सस्पेंड; स्टूडेंट्स का प... जब पर्दे पर पाकिस्तानी आतंकवादी बनने वाले थे अभिषेक बच्चन, अमिताभ ने ऐसे लगाई अक्ल ठिकाने इंग्लैंड से लौट रहा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, निजी कारणों से खेलने से किया इनकार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ज्यादा अमीर है उनकी पोती, जानिए कितनी है संपत्ति भारत को 2 हफ्तों में 53000 करोड़ का नुकसान, क्यों उछल रहा इस्लामाबाद WhatsApp पर शुरू हुआ Status Ads फीचर, आपको कहां दिखेगा? शनि दोष से मुक्ति के लिए सावन के शनिवार को शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं? हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू ? जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें
खेल

मोहम्मद सिराज ने अपने ही खिलाड़ी की इस जानवर से की तुलना, कहा-छठा विकेट नहीं लेना चाहता था

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने उनकी कमी टीम को नहीं खलने दी और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 6 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को बड़ी बढ़त दिला दी. इस दौरान सिराज ने एक ऐसी बात कह दी, जिससे सभी लोग चौंक गए. उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी की तुलना एक जानवर से कर दी. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वो छठा विकेट नहीं लेना चाहते थे. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

किसकी तुलना जानवर से की?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये एजबेस्टन टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद का है. ये वीडियो इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है. इसमें मोहम्मद सिराज आकाश दीप को घोड़ा कहते हुए दिख रहे हैं. आकाश दीप ने इस टेस्ट मैच में सिराज का भरपूर साथ दिया और इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए.

वीडियो में मोहम्मद सिराज ने कहा कि आकाश दीप इस मौके का इंतजार कर रहा था. उसके अंदर विकेट लेने की भूख है. उसके साथ गेंदबाजी करके मजा आ गया. सिराज ने कहा कि मैच के दौरान अगर मैं और आकाशदीप 5-5 विकेट लेते तो मैं ये गेंद आकाशदीप को देता, क्योंकि टेस्ट मैच में पहली बार पांच विकेट लेना बहुत की स्पेशल. इस दौरान सिराज ने छठे विकेट को लेकर बड़ी बात कही.

नहीं लेना चाहता था छठा विकेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बताया कि मैं छठा विकेट नहीं लेना चाहता था. जब मैंने जॉश टंग को अपने 20वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया तो मैंने आकाशदीप से बात की कि क्या मैं अगली पांच गेंदें बाहर डाल दूं, जिससे तुम्हे अगले ओवर में पांचवां विकेट लेने का मौका मिल जाएगा, लेकिन आकाशदीप ने मना करा दिया.

आकाशदीप ने कहा कि आप अच्छी बॉलिंग करो और विकेट लो. इसी ओवर की तीसरी गेंद पर सिराज ने शोएब बशीर को आउट करके इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर समेट दी. सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. दूसरे छोर से उनको आकाशदीप का भरपूर साथ मिला.

आकाश दीप ने क्या कहा?

इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट लेने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले दो विकेट जो मैंने लिए, उसमें सिराज का बहुत बड़ा योगदान था, क्योंकि उन्होंने दूसरे छोर से दबाव बनाए रखा था, जिसकी वजह से मैं विकेट निकाल पाया. उन्होंने कहा कि पांच विकेट लेना उतना जरूरी नहीं, जितना इंग्लैंड की टीम को जल्दी समेटना था. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. आकाश दीप ने इंग्लैंड की पहली पारी में 20 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.

Related Articles

Back to top button