ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
मध्यप्रदेश

महिला संगीत में होमगार्ड ने चलाई गोली, कारतूस के छर्रे-बारूद से मासूम का चेहरा झुलसा

ग्वालियर। शादी के उल्लास भरे माहौल में एक होमगार्ड सैनिक की सनक ने सब कुछ तबाह कर दिया। हजीरा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक सरदार सिंह तोमर ने एक महिला संगीत कार्यक्रम में घुसकर कट्टे से अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिससे वहां खेल रही 10 साल की बच्ची का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया।

क्या थी पूरी घटना?

यह घटना हजीरा थाने के पीछे राजीव आवास फार्म के पास रहने वाले अमन सिंह सिकरवार के घर में हुई, जिनकी शादी है। शादी से पहले मंगलवार को घर में महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें खुशी का माहौल था। आरोप है कि इसी दौरान हजीरा थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक सरदार सिंह तोमर जबरन कार्यक्रम में घुस आया। जब वहां मौजूद महिलाओं ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने अपनी कमर से एक कट्टा निकाला और गोलियां चला दीं।

बच्ची का चेहरा झुलस कर दागदार हो गया

गोली चलते ही कारतूस से छर्रे और बारूद निकले, जो सीधे अमन की भांजी, डाली सिसौदिया (10 साल) के चेहरे पर जा लगे। मासूम डाली के चेहरे पर 50 से ज्यादा छोटे-छोटे घाव हो गए और उसका पूरा चेहरा झुलस कर दागदार हो गया। खून बहने लगा और दर्द से बिलखती बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। रात भर हजीरा सिविल अस्पताल में इलाज के बाद सुबह उसे केआरएच रेफर कर दिया गया। बच्ची ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा, “मैं खेल रही थी। तभी एक अंकल आए और उन्होंने गोली चला दी। मेरे चेहरे पर ऐसा लगा जैसे किसी ने आग फेंक दी हो। चेहरा जलने लगा और खून रिसने लगा। मेरी आंख के सामने अंधेरा छा रहा था। अब भी असहनीय जलन और दर्द हो रहा है।”

पुलिस सिस्टम पर गंभीर सवाल

इस घटना ने पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यह सवाल उठाया जा रहा है कि हजीरा थाने में पदस्थ एक होमगार्ड सैनिक आखिर अवैध कट्टा लेकर कैसे घूम रहा था? क्या उसके साथी पुलिसकर्मियों या वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी? हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने नईदुनिया को बताया कि आरोपित ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसे कट्टा कहां से मिला। यह जानकारी जुटाना बेहद महत्वपूर्ण है ताकि अवैध हथियारों की चेन का पता लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button