ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
मध्यप्रदेश

बागेश्वर धाम हादसा: पीड़ित परिवार को देंगे एक दिन का चढ़ावा, बाबा ने नहीं सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित गढ़ा गांव के बागेश्वार धाम में 3 जुलाई को टेंट गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी. इस हादसे पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दुख व्यक्त किया है साथ ही यह घोषणा भी की है कि 3 जुलाई को बागेश्वर धाम में जो भी चढ़ोत्तरी आई है वह मृतक के परिवार को दी जाएगी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आज यानी 4 जुलाई को जन्मदिन है जिसके दौरान एक दिन पहले से ही भक्तों की भारी भीड़ गढ़ा में इकट्ठा हो गई थी.

बाबा बागेश्वर यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 3 जुलाई को टेंट गिरने से जो दुखद घटना हुई है उससे व्यथित हैं. उन्होंने कहा है कि, ‘आज के जन्मदिन पर बहुत ज्यादा उल्लास तो नहीं है. गुरुवार को जो प्राकृतिक घटना हुई, उन्होंने कहा कि और तो कुछ वह मृतक के परिवार को नहीं दे सकते इसलिए उन्होंने यह विचार किया है कि 3 जुलाई को धाम में जो भी चढ़ोत्तरी हुई है, उसे मृतक के परिवार को धान किया जाएगा. ताकि उनका जीवन चल सके.’

कैसे हुआ था हादसा

बागेश्वर धाम में गुरुवार (3 जुलाई) को कई भक्तगण इकट्ठा हुए थे. इसी दौररान अचानक आंधी और तेज बारिश शुरू हो गई. तेज बारिश के दौरान मंदिर के पास लगे टेंट के नीचे भक्त खड़े हो गए. जहां पर भक्त खड़े थे उस टेंट में ऊपर पानी जमा होने लगा. देखते ही देखते पानी ज्यादा जमा हो गया और टेंट टूट कर नीचे गिर पड़ा. नीचे गिरने के दौरान टेंट के नीचे करीब 20-25 लोग दब गए थे. इन्ही में अयोध्या निवासी श्यामा लाल कौशल भी थे.

टेंट के गिरने के दौरान उन्हें लोहे के एंगल से गंभीर चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल भी पहुंचाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. श्यामलाल अयोध्या से अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

नहीं मनाया जन्मदिन

बाबा बागेश्वर ने हादसे के बाद कहा था कि यह हादसा इतना भी बड़ा नहीं था जितना मीडिया पर बताया जा रहा है. हालांकि उन्होंने एक श्रद्धालु की मौत पर शोक व्यक्त किया और धाम पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए थे. उन्होंने इस बार जन्मदिन भी नहीं मनाने की बात कही थी.

Related Articles

Back to top button