देश
खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी तेज

गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरप्रीत सिंह, जिसे हैप्पी पासिया (Happy Passia) के नाम से भी जाना जाता है, को भारत लाने की तैयारी तेज कर दी गई है. उस पर पंजाब में 14 आतंकी हमले करने का आरोप है. हैप्पी पासिया का पाकिस्तान की ISI और खालिस्तानी आतंकी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से संबंध रहे हैं और उसे अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जाना तय माना जा रहा है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. इसी साल अप्रैल के महीने में अमेरिकी अथॉरिटी के इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने पासिया को हिरासत में लिया था.