ब्रेकिंग
देवघर में मकर संक्रांति पर उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष भोग और पूजा का आयोजन दुमका में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल पाकुड़ में ट्रेन डिरेल का मामला: रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार चाइनीज मांझा पतंग ही नहीं काटती है जिंदगी की डोर भी, भूल से भी न करें इस्तेमाल जमशेदपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी दुमका में सोहराय मिलन समारोह: ढोल-मांदर की थाप पर आदिवासियों संग झूमे विदेशी मेहमान हजारीबाग में अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, खनन और ट्रांसपोर्ट ठप, कंपनी... राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के हाथों में झारखंड भाजपा की कमान, 21 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम की भ... ज्वेलरी शॉप में नकाबपोश की एंट्री पर रोक का विरोध, पुलिस से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, 307 ब्लॉक अध्यक्षों की हुई नियुक्ति, AICC ने जारी की लिस्ट
दिल्ली/NCR

गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू

गाजियाबाद जिला कोर्ट परिसर में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट में लगी एक लिफ्ट अचानक खराब हो गई. इस लिफ्ट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. जिनमें अधिवक्ता, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे. ये सभी लोग कोर्ट में अपने मामलों की पैरवी करने आए थे. लिफ्ट के फंसने के बाद कई लोगों को घबराहत होने लगी. जब बाहर मौजूद लोगों को इस बात का पता चला तो वकीलों ने लिफ्ट का दरवाजा आधा खोला और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला.

यह घटना कोर्ट की पुरानी बिल्डिंग में लगी लिफ्ट में हुई है. इस लिफ्ट का इस्तेमाल रोजाना कोर्ट में मौजूद वकील और आम लोग करते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लिफ्ट अचानक बीच में फंस गई और अंदर मौजूद लोग गर्मी और घुटन से परेशान हो उठे. लिफ्ट में एक महिला को सांस लेने में गंभीर दिक्कत होने लगी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. महिला की आंखों में डर और आंसू साफ दिखाई दे रहे थे.

वकीलों ने किया रेस्क्यू

बाहर मौजूद लोगों को जब लिफ्ट के फंसने की जानकारी मिली तो मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने बिना समय बर्बाद किए लिफ्ट के दरवाजे को हाथों से खोलने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद दरवाजा थोड़ा खुला गया और फंसे लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला गया. इस घटना ने जिला कोर्ट की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कोर्ट परिसर में आई इस तकनीकी खराबी ने न केवल लोगों की जान जोखिम में डाली बल्कि न्याय प्रक्रिया को भी प्रभावित किया.

घटना की होगी जांच

घटना के बाद बार काउंसिल की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि लिफ्ट के खराब होने के कारणों की जांच की जाएगी. यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी तक प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है कि लिफ्ट की नियमित जांच कब की गई थी और उसमें किस स्तर की मेंटेनेंस की गई थी.

Related Articles

Back to top button