ब्रेकिंग
गुना में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर साहब के सामने पिया नाले का गंदा पानी, जानिए पूरा मामला प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे ... डिंडोरी के बरेंडा गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ जयस ने खोला मोर्चा MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम नहीं रही पन्ना की ‘दादी’, सबसे बुजुर्ग हथिनि का निधन, गिनीज रिकार्ड में नहीं आ सका नाम पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित ने उतार दिए अपने कपड़े और सड़क पर लेट गया महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुआ, बिहार में भी वही हो रहा… राहुल गांधी का पटना में चुनाव आयोग पर बड़ा ह... गुजरात के वडोदरा में गिरा पुल, 10 की मौत, कांग्रेस बोली- हमने कहा था पुल की हालत ठीक नहीं, इसकी मरम्... राजस्थान के चुरू में वायुसेना का जगुआर क्रैश, हादसे में पायलट समेत 2 की मौत
मध्यप्रदेश

MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज

रीवा।: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक मां ने अपने ही बच्चे को मौत के घाट उतार दिया, 2 साल तक महिला सबसे झूठ बोल रही थी। लेकिन पति ने न्याय पाने के लिए दो साल तक संघर्ष किया, पति ने पत्नी के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए और लगातार न्याय के लिए भटक रहा था। पति पत्नी के बीच हुए बातचीत के ऑडियो क्लिप से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है। यह पूरी घटना रीवा के मनगंवा थाना क्षेत्र की है, जहां 6 जनवरी 2023 को एक मां ने अपने मासूम बच्चे का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।  महिला सबको बताती थी कि बच्चे की मौत बीमारी से हुई है। लेकिन बच्चे के पिता को इस बात का शक था की बच्चे की हत्या कर दी गई जिसको लेकर वो पुलिस के चक्कर लगाता रहा। बच्चे के पिता प्रकाश गुप्ता के मोबाइल पर उसकी पत्नी ने इस हत्या को लेकर बताया था।

मोबाइल की आडियो रिकार्डिंग क्लिप जिसमें ढाई माह के बच्चे मृतक लक्ष्य उर्फ धैर्य गुप्ता की मौत के बारे में मां प्रिया गुप्ता और पिता प्रकाश गुप्ता के बीच बातचीत की गई, पुलिस ने रिकॉर्डिंग की बातचीत प्राप्त की। पति पत्नी के बीच हुई मोबाइल फोन की बातचीत की जांच एफएसएल भोपाल से कराई गई। आडियो क्लिप रिकार्डिंग और पीएम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ, पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बच्चे की हत्या करने की बात  पुलिस को बता दी है। पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति पर शक करती थी। घटना वाले दिन भी महिला का अपने पति से विवाद हुआ था।

उस दिन महिला काफी गुस्से में थी, उसका बच्चा उसके साथ कमरे में था। सुबह 4 बजे बच्चा लक्ष्य उर्फ धैर्य जग गया था, गुस्से में उसने उसे दूध पिलाया जिसके बाद उसने उल्टी कर दी। उस दिन महिला काफी गुस्से में थी और उसने बच्चे का मूंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। और पलंग में लिटाकर ऊपर से कम्बल से ढक दी, और बच्चे की मौत बीमारी से होने की कहानी सब को बताई लेकिन पति को उस पर शक था। पुलिस ने महिला का बयान लेने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button