ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
दिल्ली/NCR

फरीदाबाद में बारिश में गिरी पेट्रोल पंप की दीवार, 6 मजदूर मलबे में दबे; 2 की मौत

हरियाणा के फरीदाबाद में पेट्रोल पंप की दीवार गिरने से छह लोग उसके मलबे में दब गए, जिसमें दो की मौत हो गई. अन्य चार गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का इलाज अलस्पताल में चल रहा है. घटना पलवल नेशनल हाईवे-19 के पास स्थित सोफ्ता गांव के पास बने पेट्रोल पंप की है. बताया जा रहा कि सभी छह मजदूरी के लिए जा रहे थे. ये सभी कानपुर के रहने वाले हैं. किसी निजी कंपनी में ड्यूटी के लिए जा रहे थे, जिस दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी मृतकों और घायलों के परिजनों को दी. सभी मजदूर यूपी के कानपुर जिले के रहने वाले हैं, जो सोफ्ता गांव के आसपास के इलाके में रहते थे. गुरुवार को झमाझम बारिश हो रही ती. सभी बारिश में ही अपनी ड्यूटी पर निकल पड़े. जैसे ही ये लोग नेशनल हाईवे-19 पर स्थित सोफ्ता के पास पहुंचे, तभी वहां स्थित एक पेट्रोल पंप की दीवार अचानक उनके ऊपर गिर गई, जिसके ये लोग नीचे सभी दब गए.

इसके बाद सभी घायलों को दीवार के नीचे से निकाला गया और बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी. फिलहाल सभी चार घायलों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

वहीं इस मामले में जांच अधिकारी विनीत कुमार के मुताबिक, जैसे ही पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी मिली, वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों का रेस्क्यू करने के बाद उन्हें फरीदाबाद के ही बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया.

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया और चार घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल इस मामले में घायल और मृतकों के परिजनों की तरफ से कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button