ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
दिल्ली/NCR

गुरुग्राम में वाटर लॉगिंग बनी आफत, पोल में उतरा करंट; 25 साल के ग्राफिक डिजाइनर की मौत

हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 49 में लापरवाही की वजह से एक ग्राफिक डिजाइनर की जान चली गई. बारिश होने के बाद जगह-जगह वाटर लॉगिंग हुई है. इस दौरान स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट आ गया. वहीं 25 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर करंट की चपेट में आ गया. जानकारी के मुताबिक, जब युवक बुधवार शाम करीब साढे 9 बजे जिम से बाइक पर सवार होकर वापस घर आ रहा था. उसी दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

बुधवार देर शाम हुई तेज बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं गुरुग्राम के सेक्टर 49 में लापरवाही के चलते ग्राफिक डिजाइनर अक्षत जैन की मौत हो गई. दरअसल, बारिश बंद होने के बाद अक्षय अपने घर लौट रहा था, उसे क्या मालूम था कि स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट आ रहा है.

करंट की चपेट में आने से गई जान

स्ट्रीट लाइट के खंभे में आ रहे करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय अक्षत जैन की मौत हो गई. लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और बिजली विभाग के लोगों को दी. इतना ही नहीं, अक्षत की मौत के बाद, दो गाय भी करंट की चपेट में आ गईं. दोनों गायों की भी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

रुक-रुक कर हुई बारिश बनी आफत

गुरुग्राम में रातभर रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण जलभराव, यातायात जाम की समस्या को देखते हुए बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन ने कॉर्पोरेट दफ्तरों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने की सलाह दी. बुधवार शाम करीब सात बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही, जिसके कारण बृहस्पतिवार सुबह तक जाम की स्थिति बनी रही.

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार गुरुग्राम में बृहस्पतिवार सुबह सात बजे तक पिछले 12 घंटे की अवधि में 133 मिलीमीटर बारिश हुई. बुधवार शाम साढ़े सात बजे से रात नौ बजे के बीच सबसे तीव्र 103 मिली मीटर बारिश हुई.

Related Articles

Back to top button