ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
मध्यप्रदेश

गुरू पूर्णिमा पर शिक्षकों का सम्मान, CM मोहन यादव ने नए स्कूल भवन का भी किया लोकार्पण

गुरू पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह पर्व हमारी सनातन संस्कृति का उज्ज्वल पक्ष है. गुरू को हमने अपने जीवन में सर्वोच्च स्थान पर रखा है. गुरू का अर्थ है अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाला. दुनिया में 200 से ज्यादा देश हैं, इन सबको लेकर भारत ने वसुधैव कुंटुम्बकम की भावना स्थापित की. हमें गर्व है कि दो हजार साल पहले दुनिया में एक तरफ अंधेरा था, कई देशों में संस्कृति का उत्थान हुआ और फिर पतन हो गया.

सीएम यादव भोपाल के कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय में आयोजित ‘गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम’ को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने सभी को गुरू पुर्णिमा की बधाई दी और शिक्षकों का सम्मान किया. कार्यक्रम में गुरू परंपरा और संस्कृति पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन हुआ. इस मौके पर सांदीपनि विद्यालय के बच्चों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को स्कैच आर्ट से बना चित्र भी भेंट किया.

सीएम यादव भोपाल के कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय में आयोजित ‘गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम’ को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने सभी को गुरू पुर्णिमा की बधाई दी और शिक्षकों का सम्मान किया. कार्यक्रम में गुरू परंपरा और संस्कृति पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन हुआ. इस मौके पर सांदीपनि विद्यालय के बच्चों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को स्कैच आर्ट से बना चित्र भी भेंट किया.

नए स्कूल भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कमला नेहरू सांदीपनि कन्या शासकीय विद्यालय के सर्व-सुविधायुक्त नए भवन का लोकार्पण भी किया. करीब 36 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस अत्याधुनिक भवन में उन्नत प्रयोगशालाएं, समृद्ध लाइब्रेरी और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया है.

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़वा रहे हैं, सम्मान बढ़वा रहे हैं, वह अद्भुत है. बदलते दौर में भारत सभी क्षेत्रों में विकास के साथ दुनिया के सामने सीना तान कर खड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को जो सर्वोच्च सम्मान दिलाया, वह आजादी के बाद बनने वाला कोई प्रधानमंत्री नहीं दिला सका.

Guru Purnima Mp Cm Mohan Yadav

महर्षि सांदीपनि की कहानी सुनाई

उन्होंने कहा कि महर्षि सांदीपनि को कंस की वजह से बनारस में अपना आश्रम बंद करना पड़ा. जब कंस जैसे सत्ताधीश तानाशाह बन जाते हैं, तो सारी व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है. समाज में हाहाकार मच जाता है. कंस के अत्याचार की वजह से बनी परिस्थिति में महर्षि सांदीपनि देशाटन के लिए निकलते हैं. उस दौर में उनका व्यक्तित्व अद्भुत था. उनका व्यक्तित्व इतना विराट था कि दुश्मन भी सोचते थे कि उनके बच्चों को महर्षि सांदीपनि ही शिक्षा दें.

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि जब महर्षि सांदीपनि देश की सीमा के पार गए तो आततायियों ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें बच्चों को शिक्षा देने के लिए कहा. महर्षि सांदीपनि ने विनम्रता से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वे अपने ही देश के बच्चों को शिक्षा देने का अधिकार रखते हैं. आततायियों ने उन्हें कई तरह से मजबूर करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी. जब महर्षि सांदीपनि नहीं झुके तो आततायियों ने उनके 6 माह के बच्चे को छीन लिया. महर्षि सांदीपनि बच्चे को छोड़कर उज्जैन आ गए और गुरुकुल चलाया. उन्होंने नए-नए बच्चों को शिक्षित-दीक्षित किया.

15 साल बाद टूटा रिजल्ट का रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 15 साल बाद इतना अच्छा समय आया है कि 10वीं-12वीं में रिजल्ट का रिकॉर्ट टूट गया. सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ा है. प्राइवेट स्कूल के भवन अच्छे हो सकते हैं, प्रबंधन अच्छे हो सकते हैं, वे रुपये बहुत खर्च कर सकते हैं, ये सब होने के बावजूद हमारे सरकारी स्कूलों ने साख बनाई है. नई शिक्षा नीति के साथ हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं.

Guru Purnima Cm Yadav

हम कॉलेजों में कम खर्च में रोजगारपरक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. पहले मेडिकल एजुकेशन और चिकित्सा विभाग अलग-अलग थे, लेकिन, हमने दोनों का एक ही मंत्री कर दिया. पहले प्रदेश में 5 मेडिकल कॉलेज थे, आज 37 हो गए हैं. पहले मेडिकल की सीटें 500 थीं, हमने इसे 7500 करने का संकल्प लिया है. दो साल में प्रदेश में मेडिकल की दस हजार सीटें हो जाएंगी.

पीएम मोदी के ध्येय वाक्य पर सरकार

सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्येय वाक्य विरासत से विकास की ओर जा रहे हैं. जो अपनी जड़ें छोड़ता है, वह ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रह सकता है. जिस पेड़ की जड़ें जितनी गहरी होंगा, वह उतना घना होगा. सांदीपनि स्कूलों के माध्यम से क्षेत्रों में बदलाव की बयार आ रही है. हम सांदीपनि स्कूल के लिए सरकारी बस भी चलाएंगे. कॉलेजों में भी सरकारी बस चलाई जाएगी. आज ही हम 6वीं और 9वीं क्लास के बच्चों को 5 लाख साइकिलें देने वाले हैं.

महू-देवास सहित तीन सरकारी स्कूलों को व्यवस्थाओं के लिए 5 लाख रुपये दिए जाते हैं. हम बच्चों की 80 लाख रुपये तक फीस देने को तैयार है. भविष्य को तैयार करने के लिए सरकार हर मदद करेगी. हमारी सरकार उस दिशा में भी काम कर रही है कि बच्चे और लोगों को रोजगार दें. युवा जितना बड़ा अस्पताल खोलेंगे उसमें 40 फीसदी छूट सरकार देगी.

Related Articles

Back to top button