गुरू पूर्णिमा पर शिक्षकों का सम्मान, CM मोहन यादव ने नए स्कूल भवन का भी किया लोकार्पण

गुरू पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह पर्व हमारी सनातन संस्कृति का उज्ज्वल पक्ष है. गुरू को हमने अपने जीवन में सर्वोच्च स्थान पर रखा है. गुरू का अर्थ है अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाला. दुनिया में 200 से ज्यादा देश हैं, इन सबको लेकर भारत ने वसुधैव कुंटुम्बकम की भावना स्थापित की. हमें गर्व है कि दो हजार साल पहले दुनिया में एक तरफ अंधेरा था, कई देशों में संस्कृति का उत्थान हुआ और फिर पतन हो गया.
सीएम यादव भोपाल के कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय में आयोजित ‘गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम’ को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने सभी को गुरू पुर्णिमा की बधाई दी और शिक्षकों का सम्मान किया. कार्यक्रम में गुरू परंपरा और संस्कृति पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन हुआ. इस मौके पर सांदीपनि विद्यालय के बच्चों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को स्कैच आर्ट से बना चित्र भी भेंट किया.
सीएम यादव भोपाल के कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय में आयोजित ‘गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम’ को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने सभी को गुरू पुर्णिमा की बधाई दी और शिक्षकों का सम्मान किया. कार्यक्रम में गुरू परंपरा और संस्कृति पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन हुआ. इस मौके पर सांदीपनि विद्यालय के बच्चों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को स्कैच आर्ट से बना चित्र भी भेंट किया.