सैर पर निकले व्यक्ति की चीखने-चिल्लाने के आवाजें सुनकर बाहर दौड़ा परिवार, मंजर देख उड़े होश

लुधियाना : जिले में लूट की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सैर पर निकले एक व्यक्ति की लूट की नीयत से हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार गत रात व्यक्ति सैर पर निकला जिसे स्कूटी सवार बदमाशों ने घेर लिया और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की तिलकराज (उम्र 45 साल) निवासी गुज्जर भवन गांव मेहरबान के रूप में हुई है। वारदात के दौरान बदमाश मृतक से मोबाइल फोन व कैश लेकर फरार हो गए।
मृतक के बेटे ने बताया कि उसका पिता 2 महीने से बीमार चल रहा था, जिस कारण वह घर पर रहते थे। गत रात वह खाना खाकर करीब 10 बजे मां कमला देवी के साथ घर के बाहर खड़े थे। इसी बीच उनकी मां किसी कारण घर के अंदर आ गई और पिता सैर पर निकल गए। तभी घर से कुछ ही दूरी पर उन्हें स्कूटी सवार बदमाशों ने घेर लिया। इस दौरान बदमाशों ने पेट में चाकू घोंप कर उनसे मोबाइल व 1200 रुपए कैश छीनकर फरार हो गए। बेटे ने बताया कि पिता के चीखने-चिल्लाने के आवाजें सुनकर मां और हम भाई घर के बाहर भागे। लेकिन तब तक बदमाशों मौके से फरार हो चुके थे।
बताया जा रहा है कि, घायल व्यक्ति को लोगों की मदद से तुरन्त सिविल अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में तिलकराज ने दम तोड़ दिया। पत्नी ने बताया कि उसका पति हरियाणा से लुधियाना में करीब 4 महीने पहले ही आए थे। लेकिन इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिस कारण वह घर पर ही रहते थे। वहीं उनके 3 बेटे अलग-अलग जगहों पर काम करते हैं।